गुजरात के जूनागढ़ से एक वीडिया वायरल हुआ है. जहां पर एक होटल के परिसर में शेर बड़े ही आराम से टहल रहा है. शेर को देखकर सिक्योरिटी गार्ड अपने केबिन में देख दंग रह जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर गार्ड के केबिन के बिल्कुल पास से छलांग लगाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
(फोटो वीडियो ग्रैब ANI)
हाईवे पर बने इस होटल में पास के ही जंगल से शेर घुस आया था. सुबह का समय था इसलिए होटल का परिसर खाली था. शेर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और बड़े आराम से वापस जंगल की तरफ चला गया. ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह वीडियो 8 फरवरी की सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है. शेर बड़े आराम से होटल में यहां-वहां घूमता है फिर कुछ देर बार शेर एक छोटा बोर्ड फांदकर सड़क की तरफ चला जाता है. पिछले कुछ महीनों से शेर शिकार के लिए सड़क पर आ जाते हैं. इसलिए अक्सर इस क्षेत्र में रात के समय लोग बाहर निकलने से डरते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शेर अक्सर उनके पशुओं को अपना शिकार बना लेते हैं.
बताया जा रहा है कि शेर का ये वीडियो जूनागढ़ रेलवे स्टेशन के पास बने होटल सरोवर पोर्टिको का है. जूनागढ़ में शेरों का इस तरह चहल-कदमी करने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं.
जहां शेर हाईवे के बीचो-बीच बैठे दिख जाते हैं या फिर किसी गाड़ी के ऊपर चढ़ते दिख जाते हैं. पिछले कुछ समय से ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं जिसमें शेरों के गांवों के पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाया है. बता दें कि जूनागढ़ के जंगलों में कई एशियाई शेर मौजूद हैं और अक्सर भोजन की तलाश में घूमते-घूमते सड़क पर आ जाते हैं.