पंजाब के अबोहर में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को लोगों ने अर्धनग्न कर पेड़ से बांधकर जमकर पीटा और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
2/5
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबोहर हलके के अंतर्गत पड़ते गांव सरदारपुरा में एक युवक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर छेड़छाड़ करने लगा. लड़की द्वारा शोर मचाने पर गांववालों ने युवक को पकड़कर पेड़ से बांधा, फिर जमकर उस युवक की पिटाई कर दी.
3/5
पीड़ित युवक के परिवार वालों ने बताया कि उनके भाई को बेवजह कुछ युवक पकड़ कर शहर से गांव ले गए जहां पर उसे पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा. उनके छुड़ाने पर भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा. पुलिस ने आकर उनके बेटे को बचाया.
Advertisement
4/5
जख्मी हालत में इलाज करवा रहे युवक परवीन कुमार ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि उसका कुछ दिन पहले मोबाइल चोरी हो गया था जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज करवा रखी है. जब वह अबोहर से अपने गांव जा रहा था तो रास्ते में कुछ युवक उसे पकड़कर गांव ले गए और पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की. उसे इंसाफ चाहिए.
5/5
दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी एसएचओ रंजीत सिंह ने बताया कि गुरप्रीत कौर के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है. उस पश्चात जो भी कार्रवाई होगी, पुलिस करेगी.