ओडिशा के संबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (विमसर) के कोविड वार्ड में मेल नर्स ने संक्रमितों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. मेल नर्स ने पीपीई किट पहनकर म्यूजिक के साथ डांस किया. ऐसा करके उन्होंने मरीजों का हौसला बढ़ाया और तनाव को दूर करने का प्रयास किया. मरीजों ने भी अपने बेड पर डांस और म्यूजिक का जमकर लुफ्त लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की हमेशा से कोविड मरीजों को यह सलाह रही है कि जितना हो सके वो अपने आपको दबाव और तनाव से दूर रखें. जिससे इस बीमारी को हराने में कामयाबी हासिल हो सके. हालांकि कुछ लोगों ने आईसीयू रूम में मेल नर्स द्वारा किए डांस का विरोध किया. लेकिन वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीज डांस और म्यूजिक को खूब इंज्वाय कर रहे हैं.
Multi talented #Odisha health worker shaking legs with Music on to make patients happy and ecstatic amid dejection and despondency at #VIMSAR Burla #Covid Hospital in Sambalpur #CovidWarriors pic.twitter.com/9pJvb050yb
— Suffian सूफ़ियान سفیان (@iamsuffian) May 20, 2021
इसके अलावा एक अन्य वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मेल नर्स एक महिला मरीज का हाथ पकड़कर उसे भी बेड पर डांस कराने की कोशिश कर रहा है और महिला मरीज भी डांस करने की कोशिश कर रही है. मेल नर्स के इस प्रयास से आईसीयू रूम का पूरा माहौल बदल गया. थोड़ी देर के लिए लोग अपनी तकलीफ भूल गए और मस्ती करने लगे.
अस्पताल के स्टाफ के सदस्यों के द्वारा मनोरंजन किए जाने पर मरीजों ने खूब तालियां भी बजाईं. ऐसा करने से मरीजों और स्टाफ के बीच गहरा संबंध भी स्थापित किया जा सकता है. बता दें, कोरोना की दूसरी लहर ने ओडिशा में कहर बरपा रखा है. दिन पर दिन मौत की संख्या बढ़ती जा रही है.