मध्य प्रदेश के पेंच नेशनल पार्क में दो बाघों द्वारा शिकार के लिए एक हिरण का पीछा किए जाने का रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो इसी रविवार का है.
2/5
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पार्क की बाघिन टी-19 के दो वयस्क शावक, शिकार के लिए एक हिरण को चेज कर रहे हैं. हिरण के पीछे दो बाघ पड़े हैं, फिर भी वह पूरी ताकत लगाकर दौड़ा.
3/5
दोनों शावक हिरण का शिकार नहीं कर पाए और फिर धीरे-धीरे चलते हुए सड़क पर आ गए जहां टूरिस्टों की जिप्सी खड़ी थी. ये वाकया 29 दिसंबर को सुबह की जंगल सफारी का है. अचानक हुए इस वाकये ने दो पल के लिए तो पर्यटकों के रोंगटे खड़े कर दिए.
Advertisement
4/5
नेशनल पार्क में बामुश्किल ही दिखाई देने वाले बाघ का इस तरह शिकार करते हुए नजर आना पर्यटकों के लिए आने वाले नए साल के तोहफे से कम नहीं था.
5/5
इस बारे में पेंच नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर विक्रम सिंह परिहार का कहना है कि ये 29 दिसंबर का वीडियो है और प्रमाणित है. इसमें टी-19 बाघिन के 25 माह के बच्चे मतलब वयस्क बच्चों द्वारा हिरण को चेज किया गया है. ये वीडियो पर्यटकों के द्वारा शूट किया गया है.
देखें वीडियो :" target="_blank" href="">हिरण के शिकार का LIVE VIDEO, बाघों ने दौड़ा कर यूं किया हमला