scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल

दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल
  • 1/5
एक युवक का अपहरण करने के बाद उसे जूतों की माला पहनाई गई और फ‍िर आधी मूंछ और बीच में से बाल काट द‍िए गए. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीड‍ियो भी वायरल हो गया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर ल‍िया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना राजस्थान में राजसमंद जिले के आमेट थाना की है.
दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल
  • 2/5
आमेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने बताया कि 14 मार्च को दिलीप नाथ ने रिपोर्ट दी है कि मेरा अपहरण कर लिया गया.
दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल
  • 3/5
हुआ यूं कि दिलीप नाथ का सामाजिक रीति रिवाज से पारसी नाम की लड़की से कुछ समय पहले  विवाह हुआ था जिसे उसने बाद में छोड़ द‍िया था. थोड़े दिन बाद फिर दिलीप नाथ का प्यार जगा. इस पर वह पारसी को अपने घर लेकर आया और 8 मार्च को पारसी को अपने यहां रख ल‍िया.
Advertisement
दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल
  • 4/5
इसकी जानकारी पारसी के घर परिवार के सदस्यों को पता लगा और वे वहां पहुंचे. उसके बाद दिलीप नाथ के सिर का मुंडन करने और एक मूंछ काटने और गले में जूते की माला पहनाने का वीडियो सामने आया.
दामाद की आधी मूंछ काटकर पहनाई जूतों की माला, वीड‍ियो वायरल
  • 5/5
इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दिलीप नाथ की रिपोर्ट दर्ज का मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें प्रभुनाथ, देवनाथ और भीखनाथ शामिल हैं. वहीं, चार आरोपी फरार हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर अनुसंधान में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि पारसी का ससुराल पाली में है. उसको 15 दिन पहले दिलीप नाथ भगाकर लेकर आया था.
Advertisement
Advertisement