scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन

2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 1/6
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का ट्रेंड इस समय लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है लेकिन जब सरकारी नुमाइंदे भी इसमें पड़ जाएं तो हालात खराब हो सकते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तेजी से लोगों की नजर में चढ़ गया जिसमें पुलिस का एक सब इंस्पेक्टर स्टंट कर रहा है और पीछे सिंघम फिल्म का गाना बज रहा है.
2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 2/6
मध्य प्रदेश के दमोह देहात थाना अंतर्गत आने वाली वाली नरसिंहगढ़ चौकी के प्रभारी मनोज यादव सिंघम के गाने पर दो कारों के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते दिखे और शान से वीडियो भी बनवा रहे थे. यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाड़ी पर सब इंस्पेक्टर मनोज यादव हैं जिनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 3/6
दमोह देहात थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी सिंघम फिल्म के गाने पर खुद को सिंघम स्टाइल का पुलिसवाला दिखाने का प्रयास कर रहे हैं. वह पुलिस की वर्दी में अलग-अलग एक्शन भी कर रहे हैं.

Advertisement
2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 4/6
स्टंट के दौरान मनोज चलती हुई दो कारों पर खड़े थे और वीडियो में अजय देवगन की फिल्म सिंघम का गाना बज रहा था. चलती कारों पर स्टंट करने के दौरान उन्होंने जेब से काला चश्मा निकाला और  आंखों पर पहना. वीडियो स्लो मोशन में रिकॉर्ड हो रहा था.
2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 5/6
अधिकारियों का कहना है कि स्टंट के दौरान मास्क का भी उपयोग नहीं कर रहे हैं. यह भी सही नहीं है. ऐसे समय में जब कोरोना महामारी के कारण लोग घरों से निकल नहीं निकल रहे हैं और मास्क का उपयोग कर रहे हैं. इस समय दुकान खुलने-बंद होने के निर्देश दिए गए हैं. उसी समय उनके द्वारा इस तरह का स्टंट किए जाना नियम के विपरीत है.
2 कारों पर सवारी पड़ी भारी, SI के स्टंट पर SP ने लिया एक्शन
  • 6/6
एसआई मनोज यादव का वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसपी हेमंत चौहान के निर्देश पर सीएसपी मुकेश अबिद्रा ने जांच की. जांच के बाद मनोज यादव को 5,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया था जिसके बाद सोमवार शाम 8 बजे उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया.

Advertisement
Advertisement