scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार दोपहर को लोगों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक आठ फ़ीट लंबे सांप को देखकर एक नेवला उससे भिड़ गया. सांप और नेवले की उसके बाद जमकर लड़ाई हुई. (हरदोई से प्रशांत पाठक की र‍िपोर्ट)

8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 2/5

काफी देर चली लड़ाई में आखिर नेवला, आठ फ़ीट के सांप पर भारी पड़ा और सांप किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग पाया. नेवले ने सांप को पस्‍त कर द‍िया था.

8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 3/5

दरअसल, मिट्टी के ढेर पर आराम कर रहे एक सांप पर जंगल से आए एक नेवले की नजर पड़ गई तो उसकी जानी दुश्मनी जाग गई और इसके बाद नेवले ने तुरंत झपट्टा मारकर सांप का मुंह पकड़ लिया.

Advertisement
8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 4/5

काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई हुई और अंत में नेवला ही सांप पर भारी पड़ा और आठ फ़ीट लम्बे सांप को आधे फ़ीट के नेवले के सामने भागना ही पड़ा.

8 फीट लंबे सांप से भिड़ गया नेवला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
  • 5/5

सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए सड़क पर लोगों का मजमा लगा रहा. इस दौरान सांप नेवले की लड़ाई देख लोगों की सांसें भी थमी रहीं. सड़क के किनारे हुई इन पुराने जानी दुश्मनों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Advertisement
Advertisement