उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रविवार दोपहर को लोगों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब एक आठ फ़ीट लंबे सांप को देखकर एक नेवला उससे भिड़ गया. सांप और नेवले की उसके बाद जमकर लड़ाई हुई. (हरदोई से प्रशांत पाठक की रिपोर्ट)
काफी देर चली लड़ाई में आखिर नेवला, आठ फ़ीट के सांप पर भारी पड़ा और सांप किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग पाया. नेवले ने सांप को पस्त कर दिया था.
दरअसल, मिट्टी के ढेर पर आराम कर रहे एक सांप पर जंगल से आए एक नेवले की नजर पड़ गई तो उसकी जानी दुश्मनी जाग गई और इसके बाद नेवले ने तुरंत झपट्टा मारकर सांप का मुंह पकड़ लिया.
काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई हुई और अंत में नेवला ही सांप पर भारी पड़ा और आठ फ़ीट लम्बे सांप को आधे फ़ीट के नेवले के सामने भागना ही पड़ा.