scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

VIDEO: भारतवंशी ने दूसरी मंजिल से गिरती बिल्ली को बचाया, दुबई के शासक ने दिया इनाम

pregnant Cat rescue
  • 1/8

दुबई में भारतीय ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की कि वहां के प्रधानमंत्री और शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. इतना ही नहीं दुबई के प्रधानमंत्री ने भारतवंशी को इनाम भी दिया है.

(फोटो- Juidin Bernarrd/Khaleej Times) 

pregnant Cat rescue
  • 2/8

दरअसल, दुबई से मानवता का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको भी गर्व होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग पर बिल्ली लटकी हुई है. बिल्ली की ऐसी हालत देखकर लगा कि वो कभी भी नीचे गिर सकती है. 

(फोटो- Juidin Bernarrd/Khaleej Times) 

pregnant Cat rescue
  • 3/8

लेकिन इससे पहले कि बिल्ली बिल्डिंग से गिरकर मौत के मुंह में समा जाती, वहां पर चार लोग पहुंच जाते हैं और गिरती हुई बिल्ली को 'फिल्मी स्टाइल' में बचा लेते हैं. 

(फोटो- Juidin Bernarrd/Khaleej Times) 

Advertisement
pregnant Cat rescue
  • 4/8

इस घटना के बाद में पता चला कि जिस बिल्ली को बचाया गया वो प्रेग्नेंट थी उसका का नाम Deira है. जिन्होंने इस प्रेग्नेंट बिल्ली बचाया उन चार लोगों में 2 भारतीय भी थे. 

(फोटो- Juidin Bernarrd/Khaleej Times) 

pregnant Cat rescue
  • 5/8

इस वीडियो को दुबई के शासक अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन उन्होंने लिखा- "हमारे खूबसूरत शहर में दयालुता के ऐसे कृत्यों को देखकर गर्व और खुशी होती है. जो कोई भी इन गुमनाम नायकों की पहचान करता है, कृपया उन्हें धन्यवाद देने में हमारी मदद करें."

(फोटो- गेटी) 

pregnant Cat rescue
  • 6/8

खलीज टाइम्स के मुताबिक, दुबई के शासक ने चारों लोगों को उनके नेक कार्य के लिए इनाम के तौर पर 10 रुपये दिए हैं. इनाम पाने वालों में 2 लोग भारत के हैं. (फोटो- गेटी) 
 

pregnant Cat rescue
  • 7/8

दुबई शासक कार्यालय के एक अधिकारी ने आतिफ महमूद (पाकिस्तानी), एक भारतीय ड्राइवर (नासिर) और मोहम्मद राशिद, जिसने वायरल वीडियो शूट किया को इनाम के रुपये सौंप दिए हैं. अलग-अलग पृष्ठभूमि से आने वाले तीनों व्यक्ति घटना से पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे. आतिफ ने पहले खलीज टाइम्स को बताया, "हम सभी बिल्ली को बचाने के लिए एक साथ आए थे." (सांकेतिक फोटो- गेटी) 

pregnant Cat rescue
  • 8/8

फिलहाल सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग प्रेग्नेंट बिल्ली को बचाने वालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि भारतीय जहां होते हैं मानवता का झंडा हमेशा बुलंद रखते हैं. 

(सांकेतिक फोटो- गेटी) 

Advertisement
Advertisement