हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर बार-बार दुल्हन को पोज के लिए छू रहा था. इससे नाराज होकर दूल्हा उसे चांटा जड़ देता है और गुस्से में बोलता है क्या दूर से फोटो नहीं ले सकते थे.
(फोटो वायरल वीडियो ग्रैब)
फोटोग्राफर को थप्पड़ पड़ने के बाद दुल्हन स्टेज पर ही हंस-हंसकर लोट-पोट हो गई थी. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया गया था, जिसे अबतक लाखों लोग देख चुके हैं. इस बीच सैकड़ों लोग ये भी जानना चाहते थे कि यह वीडियो सही है या फिर फेक.
इस वायरल वीडियो की सच्चाई अब सामने आ चुकी है. यह वीडियो दरअसल एक फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है. जिसे छत्तीसगढ़ की एक्ट्रेस अनिक्रिति चौहान ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'यह मेरी मूवी शूटिंग के टाइम का वीडियो है.'
वीडियो में स्टेज पर दुल्हन की खिलखिलाहट वाली हंसी जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है. दुल्हन की इस हंसी पर लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई बार इसे रीट्वीट भी किया जा चुका है.