scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

खौलते हुए तेल में हाथ डालकर पकवान बना रही ये महिला, वीडियो वायरल

उबलते तेल में महिला ने डाला हाथ
  • 1/5

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला कड़ाही में गर्म तेल में हाथों से ही पकवान बनाते ही नजर आ रही हैं. महिला इस दौरान उबलते हुए तेल में हाथ भी डाल रही है फिर भी उसका हाथ नहीं जल रहा है. वीडियो देखकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि क्या सच में ऐसा संभव है?

उबलते तेल में महिला ने डाला हाथ
  • 2/5

जी हां ये पूरी तरह सच है. 13 सेकंड की क्लिप में एक बुजुर्ग महिला को उबलते गर्म तेल के एक बड़े पैन के बगल में खड़ा दिखाया गया है. चिमटे या दूसरे बर्तन का उपयोग करने के बजाय, महिला अपनी उंगलियों का उपयोग पैन में पक रहे पकवान को घुमाने के लिए कर रही है.

उबलते तेल में महिला ने डाला हाथ
  • 3/5

वीडियो में महिला अपने हाथ में कुछ गर्म तेल लेती है और दर्शकों को दिखाती है कि वह बिल्कुल ठीक महसूस कर रही है. बता दें कि इलाहाबाद में भी एक शख्स ऐसा ही कारनामा करते हैं जिनका नाम राम बाबू है. 60 साल के राम बाबू गर्म खौलते तेल में हाथ डालकर पकौड़े निकालते हैं और लोगों को परोसते हैं. जितने लोग राम बाबू की दुकान पर पकौड़े खाने आते है उससे कहीं ज्यादा लोग उनकी इस कला को देखने वहां जुटते हैं. हैरत की बात यह है कि वो कई सालों से यह काम कर रहे हैं और अभी उनका हाथ नहीं जलता.

Advertisement
उबलते तेल में महिला ने डाला हाथ
  • 4/5

सोशल मीडिया पर लोगों को महिला के इस कारनामे पर भरोसा नहीं हो रहा है. इस क्लिप को अब तक 16 हजार बार देखा जा चुका है जबकि सैकड़ों लाइक्स और कमेंट्स भी मिले हैं

उबलते तेल में महिला ने डाला हाथ
  • 5/5

वायरल टिकटॉक वीडियो को ट्विटर अकाउंट फर्स्ट वी फेस्ट द्वारा साझा किया गया था. उन्होंने वीडियो को, 'चिमटे हारे हुए (सिक) लोगों के लिए हैं' कैप्शन के साथ शेयर किया. .

Advertisement
Advertisement