मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाइगर और मोटरसाइकिल सवार के बीच आमना-सामना होता है.
2/6
लॉकडाउन के दौरान एक टाइगर नेशनल हाईवे 39 पर आया और मोटरसाइकिल सवार युवक के पास पहुंच गया. उसी समय किसी राहगीर ने रात में वहां से निकलते हुए वीडियो बना लिया.
3/6
दरअसल, वीडियो में एक मोटरसाइकिल सवार टाइगर को अपने सामने देखते ही प्राण बचाकर भागता दिख रहा है. जब टाइगर उस मोटरसाइकिल सवार के दो फीट के नजदीक तक पहुंचता है तो वह मोटरसाइकिल सवार गिर जाता है और एक तरफ खड़ा होने की कोशिश करता है.
Advertisement
4/6
टाइगर भी उसे देखता है. कुछ देर तक सांस रोकने वाला माहौल होता है लेकिन फिर बाघ उसे बगैर कुछ किए वापस जंगल की ओर चला जाता है.
5/6
इस वायरल वीडियो की पुष्टि पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केएस भदौरिया ने की है. फील्ड डायरेक्टर का कहना है कि यह वीडियो 6 दिन पुराना है और पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत मंडला घाटी का है. वहां से राहगीर गुजर रहे थे तभी टाइगर सड़क पर आ गया और अन्य राहगीरों ने ही यह वीडियो बनाया और प्रबंधन को उपलब्ध कराया है. यह वीडियो वायरल होने के बाद यह तय हो गया है कि बाघ तब तक किसी के प्राण नहीं लेते जब तक उसे स्वयं खतरा महसूस ना हो.
6/6
पन्ना टाइगर रिजर्व इन दिनों बाघों से गुलजार है और यहां लगभग 55 से अधिक टाइगर हैं जिसके चलते बाघ अब नेशनल हाईवे पर चहलकदमी करते रहते हैं.