scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान

देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान
  • 1/5
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स ने जुगाड़ करके एक ऐसी बाइक बनाई है जो पानी में चलती है. इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो को आईएएस अफसर अवनीष शरण ने शेयर किया है. उन्होंने इस पर शानदार कैप्शन भी लिखा है 'ऐसा कभी नहीं देखा. शानदार जुगाड़'.

(All Photo Video Grab)
देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान
  • 2/5
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो शख्स पानी में बाइक दौड़ा रहे हैं. बाइक में पेट्रोल और साइलेंसर ऊपर की तरफ रखा है. जिससे इनमें पानी ना जा सके.  लेकिन गहरे पानी में ऐसी कोशिश करना बेहद खतरनाक हो सकता है.
देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान
  • 3/5
अवनीष शरण ने इस वीडियो को 11 अगस्त को शेयर किया था, जिसके अब तक कई हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से  ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं  और खूब पसंद कर रहे हैं.
Advertisement
देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान
  • 4/5
देखने में ऐसा लग रहा है कि यह वीडियो असम के आसपास के किसी इलाके का है, जहां पर बाढ़ आई हुई है. लेकिन पानी में दौड़ती दो बाइकों का मजा इटंरनेट पर खूब लिया जा रहा हैं. लोगों का कहना है कि भारतीय जुगाड़ में हमेशा आगे रहते हैं.
देसी जुगाड़ से 'नदी' में दौड़ाई बाइक, जिसने देखा वो हुआ हैरान
  • 5/5
जिस तरह से इन लोगों ने देसी जुगाड़ से पानी से भरी सड़क पर बाइक दौड़ाई है. यह जान जोखिम में डालने जैसा स्टंट है. भले ही इंटरनेट पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा हो. लेकिन इस तरह जुगाड़ से बचने की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement