scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग

2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 1/7
साल 2019 खत्म होने में महज अब चंद दिन रह गए हैं और लोग नए साल के जश्न की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं लेकिन इस साल पूरी दुनिया कुछ लोगों को इंटरनेट के जरिए लाए गए तूफान और चर्चा के लिए याद करेगी. साल 2019 में कुछ ऐसे लोगों ने इंटरनेट के जरिए सुर्खियां बटोरीं जिसकी वो खुद भी कल्पना नहीं कर सकते थे. बात चाहे रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल की हो या फिर 'भाई लैंड करा दे' वाले शख्स विपिन साहू की. ऐसे कई लोगों को इस साल देश ही नहीं दुनिया ने भी इंटरनेट के जरिए जाना. इस साल के अंत में आज हम आपको कुछ ऐसी शख्सियतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इंटरनेट ने जीरो से हीरो बना दिया. इस क्रम की शुरूआत कर रहे हैं हम रानू मंडल से जो रेलवे स्टेशन पर गाए वीडियो से इस कदर वायरल हुईं कि अब वो प्लेबैक सिंगर बन गई.
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 2/7
रानू मंडल- पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर और भीख मांगकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल का एक वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हुआ कि वो संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया तक भी पहुंच गया. बस इसके बाद रानू मंडल की किस्मत ही बदल गई और उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया जिससे रानू मंडल रातोरात स्टार बन गईं.
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 3/7
विपिन साहू - आपने यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वो वीडियो जरूर देखा होगा जिसमें पैरा ग्लाइडिंग कर रहा एक शख्स आसमान में जाने के बाद इस कदर डर जाता है कि वो पैरा ग्लाइडिंग करवाने वाले शख्स से 'भाई लैंड करा दे, भाई लैंड करा दे' की गुजारिश करने लगता है. इस दौरान वो खुद को गाली देता हुआ और कोसता हुआ भी नजर आता है. विपन साहू का यह वीडियो इंटरनेट पर इस कदर वायरल हुआ कि पूरी दुनिया ने उनका नाम जान लिया और उन्हें कई इंटरव्यू देने पड़े.

Advertisement
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 4/7
के कमलाथल - मां के हाथ का खाना किसे पसंद नहीं होता है. तमिलनाडु में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें 80 साल की अम्मा  के कमालथल सिर्फ एक रुपये में लोगों को इडली के साथ सांभर और चटनी खिलाती थी. अम्मा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी और देखते ही देखते अम्मा पूरे देश में लोकप्रिय हो गईं.
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 5/7
बॉटल कैप चैलेंज - इस साल इंटरनेट पर बॉटल कैप चैलेंज ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार तक ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और उसे पूरा कर वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला. बॉलीवुड में खुलाड़ी कुमार के नाम से चर्चित अक्षय कुमार के बॉटल कैप चैलेंज ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया जिसके बाद इससे और भी कई सितारे जुड़ गए.
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 6/7
85 लाख रुपये का केला - साल 2019 में 85 लाख रुपये का एक केला भी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना रहा. कई लोग तो सिर्फ उस केले को देखने के लिए दूर दूर से आए जिसकी वजह से केले की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. बता दें कि उस केले की कीमत महज 21 रुपये थी जो नीलामी में बढ़ते-बढ़ते 85 लाख रुपये तक पहुंच गई थी.
2019: रातोरात बदली किस्मत, इंटरनेट पर वायरल हुए ये लोग
  • 7/7
छोटे भाई के लिए बड़े भाई का प्यार -  इस साल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था जिसमें एक छोटा से बच्चा अपने छोटे भाई के लिए बड़े प्यार से फ्राइड राइस बनाता है और फिर उसे खुद अपने हाथों से खिलाता है. इस वीडियो को लेकर लोग काफी भावुक हो गए थे और उस बच्चे की खूब तारीफ कर रहे थे.
Advertisement
Advertisement