scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS

जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 1/10
जिन भारतीय कपल्‍स के बारे में सोशल मीडिया पर सबसे ज्‍यादा बात होती है, उनमें से एक हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा.
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 2/10
इनके बीच की केमिस्‍ट्री देखते ही बनती है. अगर दोनों एक साथ हों तो फिर यह चर्चा का विषय बनना तय है. समय-समय पर इन दोनों की शादी-सगाई के डेट से संबंधित अफवाहें उड़ती रहती हैं. पर दोनों इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कहते.

जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 3/10
कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के मंडप के पास खड़े वचन लेते दिखे थे. हालांकि ये सब एक कमर्शियल ऐड शूट के दौरान किया गया था.

Advertisement
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 4/10
वीडियो में एक कपल की शादी हो रही है, जिसके साथ-साथ विराट और अनुष्का भी एक-दूसरे से वचन लेना शुरू कर देते हैं. शादी कर रहे कपल को देखने के बाद विराट से अनुष्का पूछती हैं- यह दोनों एक-दूसरे को क्या प्रॉमिस कर रहे होंगे.
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 5/10
फिर विराट अनुष्‍का से कहते हैं कि मैं वायदा करता हूं कि तुम्‍हारे लिए खाना पकाऊंगा. अनुष्‍का कहती हैं कि तुम जैसा खाना बनाओगे मैं खा लूंगी.
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 6/10
अगले वचन में अनुष्का कहती हैं, 'मैं वचन देती हूं कि तुम्हारे सारे सीक्रेट्स पासवर्ड्स प्रोटेक्ट कर अपने दिल में रखूंगी.' इस पर विराट कहते हैं, 'मैं तुम्हें बदलने की कोशिश कभी नहीं करुंगा.'
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 7/10
फिर अनुष्का बोलती हैं, 'मैं तुम्हें कभी-कभी कैरम में जीतने दूंगी.' फिर वचन देते हुए विराट कहते हैं,'मैं किसी भी शो का सीजन फिनाले तुम्हारे बिना नहीं देखूंगा.'

जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 8/10
इसके बाद अनुष्का विराट से वचन लेती हैं, 'वह उन्हें 'जानू', 'शोना', 'बेबी', 'क्यूटी' जैसे निकनेम कभी नहीं देंगे.

जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 9/10
विराट, अनुष्का से कहते हैं, "मैं हमेशा तुम्हारे लिए खुद को फिट रखूंगा.' जवाब में अनुष्का कहती हैं, 'नहीं भी रखोगे तो चलेगा.' आखिर में विराट कहते हैं- मैं हमेशा तुम्हारा ख्याल रखूंगा. यहां अनुष्का शर्माते हुए कहती हैं- मैं भी.'
Advertisement
जब विराट ने कही ये बात-सुनकर शरमा गईं अनुष्‍का, देखें PICS
  • 10/10
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का की लव स्टोरी की शुरुआत 2013 में हुई थी. इसके बाद जब विराट साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड टूर में क्रिकेट खेलने के लिए गए थे तब अनुष्का भी उनके साथ वहां मौजूद थीं और मैच देखने स्टेडियम में भी आती थीं.
Advertisement
Advertisement