scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वर्जिनिटी टेस्ट-हाइमन रिपेयर सर्जरी पर ब्रिटेन लेने जा रहा ये फैसला

 Virginity
  • 1/8

इंग्लैंड और वेल्स में जल्द ही वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) कराना अपराध घोषित हो सकता है. इसे गैरकानूनी बनाने और अपराध की श्रेणी में लाने की तैयारी चल रही है. असल में विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वर्जिनिटी टेस्ट की वजह से महिलाओं की ऑनर किलिंग का खतरा बढ़ता है.  (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 2/8

वर्जिनिटी टेस्ट के दौरान लड़कियों के प्राइवेट पार्ट में हाइमन बरकरार है या नहीं इसकी जांच की जाती है. कुछ समाज में यह धारणा बनी हुई है कि पहली बार सेक्स के दौरान ही हाइमन टूटते हैं, हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक, ये बात सही नहीं है. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 3/8

ब्रिटेन के कंजर्वेटिव सांसद रिचर्ड होल्डन ने वर्जिनिटी टेस्ट को गैरकानूनी घोषित करने की मांग की है. इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग से समर्थन मिलने के बाद ब्रिटेन की संसद में पेश किया गया है. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

Advertisement
 Virginity
  • 4/8

प्रस्तावित कानून में पहली बार हाइमेनोप्लास्टी पर प्रतिबंध लगाना भी शामिल है. यह वो प्रक्रिया है जिसके द्वारा हाइमन का अस्थायी रूप से पुनर्निर्माण किया जाता है. बिल के तहत, अगर कोई इस प्रक्रिया को अंजाम देता हुआ पाया जाता है तो उसे तय कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 5/8

इस कानून को लेकर होल्डन ने कहा, "डॉक्टरों द्वारा अक्सर शादी से पहले महिलाओं की वर्जिनिटी जांच या हाइमन रिपेयर सर्जरी की जा रही है." 'इसका विज्ञान से कोई लेना देना नहीं है. यह अपमानजनक और खतरनाक मिथकों के आधार पर किया जाता है.' (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 6/8

डॉक्टरों का कहना है कि हाइमन Tampon के उपयोग, व्यायाम और अन्य गतिविधियों से भी टूट सकता है. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 7/8

विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्जिनिटी टेस्ट को मानवाधिकारों का उल्लंघन मानता है. WHO के मुताबिक यह महिलाओं के शारीरिक, मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण के लिए हानिकारक हैं.' (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

 Virginity
  • 8/8

होल्डन ने कहा, "युवा लड़कियां अपनी वर्जिनिटी के टूटने की चिंता किए बिना बड़ी होने की हकदार हैं, इसलिए हमें इस सम्मान-आधारित दुर्व्यवहार को समाप्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद के साथ प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए मिलने वाले हैं और उन्हें बिल में सुधारों के बाद क्रॉस-पार्टी समर्थन मिलने की भी उम्मीद है. (सांकेतिक तस्वीर / Getty)

Advertisement
Advertisement