जुड़वा बहनें ब्रिटनी और ब्रीना डीन सलायर्स ने जुड़वा भाई जोश और जेरेमी सालयर्स से शादी की. अब वो एक साथ ही मां बनने वाली हैं. ब्रिटनी और ब्रीना ने इंस्टाग्राम पर एक साथ प्रेगेंट होने के बार में बताया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.