scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल

जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल
  • 1/5
जुड़वा भाई बहनों की कई कहानियां आपने सुनी और देखी होंगी. लेकिन एक अनोखी कहानी काफी हम सबके लिए चौंकानी वाली है. जुड़वा बहनों ने साथ में ही जुड़वा भाइयों से शादी की और अब एक ही साथ प्रेग्रेंट भी हो गई हैं.

(All Photos Instagram)
जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल
  • 2/5
जुड़वा बहनें ब्रिटनी और ब्रीना डीन सलायर्स ने जुड़वा भाई जोश और जेरेमी सालयर्स से  शादी की. अब वो एक साथ ही मां बनने वाली हैं. ब्रिटनी और ब्रीना ने इंस्टाग्राम पर एक साथ प्रेगेंट होने के बार में बताया. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल
  • 3/5
अपनी प्रेग्रेंसी के बारे में दोनों कपल ने कहा है हमारे बच्चे न सिर्फ चचेरे भाई-बहन होंगे बल्कि ये काफी इंस्ट्रस्टिंग कहानी का हिस्सा भी होंगे. दोनों कपल का कहना है कि उस दिन का इंतजार हो रहा है जब बच्चा इस दुनिया में आएगा और सबकुछ बिल्कुल अलग पाएगा.
Advertisement
जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल
  • 4/5
सोशल मीडिया पर इन दोनों कपल की स्टोरी और फोटो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग एक के बाद एक जबरदस्त पोस्ट लिख रहे हैं और माता-पिता बनने के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ ने आने वाले बच्चों के नाम तक लिख दिये हैं.
जुड़वा बहनों की शादी जुड़वा भाइयों से और अब साथ बनेंगी मां, फोटो वायरल
  • 5/5
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि दोनों जब एक साथ प्रेंगेंट हुईं है तो कहीं ऐसा न हो जाए कि इनके भी जुड़वा बच्चे पैदा हों. ये दुनिया अजीबो-गरीब अजूबों भरी है. कई विचित्र कहानियां अक्सर सुनने और देखने को मिल ही जाती हैं. 
Advertisement
Advertisement