scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर

आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 1/9
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गुरुवार सुबह-सुबह फैक्ट्री में गैस रिसाव हो गया. इस घटना में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन सौ से अधिक लोग गंभीर हालत में हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जिस वक्त गैस का रिसाव हुआ तब फैक्ट्री के आस-पास करीब 2000 लोग थे. 

(Photo: AP)
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 2/9
दरअसल, यह पूरा मामला आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम में के वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर कंपनी का है, यहां अचानक गैस लीक होने से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते यह खतरनाक जहरीली गैस फैलती गई. और इसके कारण फैक्ट्री के तीन किलोमीटर के इलाके प्रभावित हो गए. 

(Photo: AP)
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 3/9
सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल पहुंचाए गए. पांच गांव खाली करा लिए गए. घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही फैक्ट्री के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. कई लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
 

(Photo: AP)
Advertisement
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 4/9
सरकारी अस्पताल में 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इसमें अधिकतर बुजुर्ग और बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में 150-170 से ज्यादा लोग भर्ती कराए गए हैं. इसके अलावा कई लोगों को गोपालपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. 1500-2000 बेड की व्यवस्था कर ली गई है. 

(All Photos: AP)
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 5/9
विशाखापट्टनम नगर निगम के कमिश्नर श्रीजना गुम्मल्ला ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार पीवीसी या स्टेरेने गैस का रिसाव हुआ है. रिसाव की शुरुआत सुबह 2.30 बजे हुई. गैस रिसाव की चपेट में आस-पास के सैकड़ों लोग आ गए और कई लोग बेहोश हो गए, जबकि कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 6/9
हालांकि, गैस लीकेज के असली कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल विशाखापट्टनम के जिलाधिकारी वी विनय चंद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. उनका कहना है कि दो घंटे के अंदर हालत को नियंत्रण में कर लिया गया. कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है.
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 7/9
विजाग के पुलिस कमिश्नर के मुताबिक, प्लांट में फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है.  नगर निगम प्रशासन पानी ब्लोअर के माध्यम से गैस के प्रभाव को कम करने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही सार्वजनिक सेवाओं को फिलहाल रोक दिया गया है.
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 8/9
लोगों से घरों में रहने और मास्क (पानी में गीला करने के बाद) का उपयोग करने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही गोपालपट्टनम के इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घरों के दरवाजे तोड़कर लोग बाहर निकाले जा रहे हैं.
आधी रात के गैस लीक के बाद विशाखापट्टनम की सड़कों पर सुबह ऐसा था मंजर
  • 9/9
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगाई गईं. गांवों से लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस अधिकारी लोगों से घर से बाहर निकलने की अपील कर रहे हैं और सुरक्षित जगह जाने को कह रहे हैं. साथ ही लोगों से प्रभावित इलाकों में न जाने की अपील भी की जा रही है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement