scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या? नेत्रहीन गोरेगन का वीडियो वायरल

'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या?
  • 1/5

क्या आपको बिलाल गोरेगन याद हैं? जी हां तुर्की के वही स्ट्रीट संगीतकार जिन्होंने 'वाइबिंग कैट मीम्स' में अभिनय किया था. वो एक बार फिर 1980 के दशक में आई 'ज्योति' फिल्म के हिट गीत कलियों का चमन को लेकर चर्चा में हैं.

'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या?
  • 2/5

लगभग पांच दिन पहले, बिलाल गोरेगेन ने पार्क में दारुका बजाते हुए कलियों का चमन की प्रस्तुति दी थी. इस हिन्दी गाने का तुर्की संस्करण बिल्कुल अद्भुत था. बिलाल ने यूट्यूब पर अपने चैनल पर वीडियो साझा किया जिसके तुरंत बाद यह वायरल हो गया.

'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या?
  • 3/5

पिछले साल, एक दृष्टिबाधित संगीतकार बिलाल गोरेगेन ने 1930 के दशक के एक लोकप्रिय गीत - इवान पोल्का पर अपनी प्रस्तुती दी थी यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था. इसमें वो एक पार्क में एक बेंच पर बैठकर दारुका से धुन निकाल रहे थे जो बाद में वायरल हो गया था.

Advertisement
'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या?
  • 4/5

अक्टूबर 2020 में, एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो में बिलाल के संगीत के लिए एक बिल्ली "वाइबिंग" की एनिमेटेड क्लिप को फोटोशॉप किया, और उस दृश्य ने ट्विटर पर कई मीम्स को जन्म दे दिया. इसलिए 'वाइबिंग कैट' मीम्स वही है जिसमें बिलाल गोरेगेन को चित्रित किया गया था.

'कलियों का चमन' का तुर्की वर्जन आपने सुना क्या?
  • 5/5

कलियों का चमन गाना फिल्म ज्योति का है जो 1981 में रिलीज हुई थी. बप्पी लहड़ी ने इस गाने में संगीत दिया था जबकि गायिका लता मंगेशकर ने इस गाने में अपनी आवाज दी थी. बाद में इस गाने का रीमिक्स भी बना था जिसमें मेघना नायडू ने अभिनय किया था.

यहां देखिए वो पूरा गाना

Advertisement
Advertisement