scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात

विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात
  • 1/5
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ स्टडीज की समीक्षा के बाद कहा है कि विटामिन-D सप्लीमेंट लेने से कोरोना का खतरा कम नहीं होता है. इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि विटामिन-D से कोरोना का खतरा कम हो जाता है. अब ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ एंड केयर एक्सेलेंस (NICE) ने स्टडीज की समीक्षा की है.
विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात
  • 2/5
NICE की टीम ने कोरोना वायरस और विटामिन D के संबंध को समझने के लिए पांच स्टडीज की समीक्षा की. समीक्षा के बाद टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची कि फिलहाल इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि विटामिन D सप्लीमेंट से कोरोना से बचाव या इलाज में लाभ मिलता है.
विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात
  • 3/5
NICE में सेंटर फॉर गाइडलाइंस के डायरेक्टर पौल क्रिस्प ने कहा कि विटामिन D के कई स्वास्थ्य लाभ हैं, लेकिन हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे कोरोना के इलाज में लाभ होता हो. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि इस विषय पर रिसर्च जारी है और हम आगे भी इसे मॉनिटर करते रहेंगे.
Advertisement
विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात
  • 4/5
इससे पहले ब्रिटेन की प्रमुख स्वास्थ्य संस्था एनएचएस ने लोगों से अपील की थी कि वे विटामिन D सप्लीमेंट का उपयोग करें. इसके पीछे ये तर्क भी दिया गया था कि लॉकडाउन की वजह से काफी लोग घर में बंद हैं और उन्हें विटामिन डी की जरूरत हो सकती है.
विटामिन-D कोरोना से बचाता है या नहीं? वैज्ञानिकों ने कही नई बात
  • 5/5
लंदन के इंपेरियल कॉलेज के इम्यूनोलॉजी के प्रोफेसर चार्ल्स बंघम ने कहा कि हम लोगों को ये नहीं कह रहे हैं कि वे दवा की दुकान पर जाकर विटामिन D सप्लीमेंट खरीदें. जो लोग स्वस्थ हैं और सही डाइट ले रहे हैं, उनमें विटामिन D की कमी की आशंका कम है. अधिक मात्रा में विटामिन D लेने से नुकसान भी हो सकता है.
Advertisement
Advertisement