scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिना हाथों के हुआ था इस लड़की का जन्म, पूरी दुनिया को दिखाया अपने डांस का दम

विटोरिया ब्यूनो
  • 1/5

ब्राजील में रहने वाली विटोरिया ब्यूनो महज 16 साल की हैं लेकिन वे अपनी डांसिंग स्किल्स से लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. दरअसल जन्म से ही विटोरिया के हाथ नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वे अपनी बैले डांसिंग से सबको प्रभावित कर चुकी हैं.  ब्राजील में सांता रीटा के एक छोटे से शहर में रहने वाली ब्यूनो जब पैदा हुई थीं तब आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गई थीं. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

विटोरिया ब्यूनो
  • 2/5

ब्यूनो के जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं और जब वे पैदा हुई थीं तब किसी ने नहीं सोचा था कि वे डांसर बन जाएंगी. ब्यूनो की मां को हालांकि लोगों की असंवेदनशीलता से काफी दुख होता था. ब्यूनो की मां ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि लोग मेरे घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो जाते थे और ब्यूनो को देखना चाहते थे. उन्हें लगता था कि मेरे घर कोई अजूबा पैदा हुआ है. वे मेरी बेटी के स्लीव्स उठाकर ये सुनिश्चित करते थे कि उसके हाथ नहीं हैं. हालांकि ये सब मुझे पसंद नहीं आता था. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)  

विटोरिया ब्यूनो
  • 3/5

विटोरिया के फिजियोथेरेपिस्ट ने उसका डांस के प्रति पैशन नोटिस किया था और फिर अपने फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह मानते हुए ब्यूनो ने बैले डांस सीखने का फैसला किया था. ब्यूनो की मां ने जब उन्हें बैले डांस क्लास के लिए भेजा था तब विटोरिया की उम्र पांच साल थी और उन्हें इस बात का डर था कि वो इस माहौल में अपने आपको ढाल भी पाएगी या नहीं. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

Advertisement
विटोरिया ब्यूनो
  • 4/5

हालांकि विटोरिया ना केवल अपने आपको डांस के माहौल में ढालने में कामयाब रहीं बल्कि वे टैप डांस भी सीख रही हैं. ब्यूनो का कहना है कि हाथ मेरे लिए एक डिटेल ही हैं. मैं अपनी आंखों से फॉलो करती हूं. मुझे कभी कभी लगता है कि मुझे अपने हाथों की कोई जरूरत ही नहीं है. ब्यूनो के लिए डांसिंग सिर्फ एक सपना ही नहीं है बल्कि डांस प्रैक्टिस के सहारे उनकी बॉडी में बैलेंस और लचीलापन भी आया है.(फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

विटोरिया ब्यूनो
  • 5/5

ब्यूनो ब्रश करने से लेकर सुपरमार्केट में चीजों की खरीददारी भी अपने पैरों के सहारे ही करती हैं. ब्यूनो के सौतेले पिता जोसे कार्लोस पेरेरिया ने अपनी बेटी की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जो वो अपने पैरों के सहारे कर लेती हैं और वो मैं अपने हाथों के सहारे भी नहीं कर पाता हूं. ब्यूनो का कहना है कि हम अपनी अक्षमता से कहीं बढ़कर हैं और हमें अपने सपनों को लेकर हार नहीं माननी चाहिए. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)

Advertisement
Advertisement