scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर

ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 1/8
कैसा लगेगा आपको अगर आपके किसी पहचान पत्र में आपका नाम, पता सब ठीक लिखा हो लेकिन आपकी तस्वीर की जगह किसी जानवर की फोटो लगी हुई हो. ऐसा हुआ है पश्चिम बंगाल के एक आदमी के साथ. इस आदमी के वोटर आईडी कार्ड पर कुत्ते की फोटो छपी थी. (फोटोः ANI)
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 2/8
कुत्ते के फोटो वाले वोटर आईडी कार्ड का मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव का है. जिसके वोटर आईडी कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर छपी है उनका नाम है सुनील करमाकर. (फोटोः ANI)
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 3/8
सुनील करमाकर का कहना है कि वे भारतीय निर्वाचन आयोग के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. क्योंकि उनके वोटर आईडी कार्ड पर उनकी तस्वीर के बजाय कुत्ते की फोटो लगी है. (फोटोः ANI)
Advertisement
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 4/8
64 वर्षीय सुनील करमाकर ने कहा कि मेरे वोटर आईडी कार्ड में गलतियां थीं. मैंने उसे ठीक कराने के लिए आवेदन दिया था. जब वोटर आईडी कार्ड आया तो सारी जानकारी सही थी लेकिन मेरी फोटो की जगह कुत्ते की तस्वीर लगी थी. (फोटोः ANI)
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 5/8
सुनील करमाकर ने कहा कि चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने जानबूझकर ये गलती की है. इसकी वजह से सार्वजनिक तौर पर मेरी बेइज्जती हुई है. मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है. अब मैं इस मामले को कोर्ट लेकर जाऊंगा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 6/8
जब चुनाव आयोग में इस मामले के बारे में पता किया गया तो वहां के एक अधिकारी ने कहा कि यह गलती कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया. सुनील करमाकर की तस्वीर वाला वोटर आईडी कार्ड बनाया जा रहा है. गलतियां सुधारी जा रही हैं.
ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 7/8
ऐसा कहा जा रहा है कि यह गलती राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर हो रही है. मुर्शिदाबाद जिले के 22 विधानसभा क्षेत्रों के 2.50 लाख से ज्यादा नए मतदाताओं सहित 8.30 लाख से ज्यादा लोगों ने गलतियों के सुधार का आवेदन दिया है. (फोटोः ANI)

ये कैसी लापरवाही...वोटर आईडी कार्ड में मतदाता की जगह कुत्ते की तस्वीर
  • 8/8
इस काम में पूरे जिले के सरकारी कर्मचारी लगे हैं. इनकी छुट्टियां रद्द कर दी गई है. ताकि गलतियां सुधारने में किसी प्रकार की गलती न हो.
Advertisement
Advertisement