कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले, इसे लेकर सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि वो घर पर ही रहें और बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकलें. इसी को लेकर मध्य प्रदेश के बैतूल में घर के दरवाजे पर ही लोगों को मिल रहा है सस्ता आरओ वॉटर. बैतूल नगर पालिका लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जीवन धारा योजना के तहत लोगों के घर पर ही आरओ वाटर उपलब्ध करा रही है. बस वाटर एटीएम में एक सिक्का डालना है और पानी बाहर.
(Photo Aajtak)