इंदौर साइबर सेल ने एक ऐसे ब्लैकमेलर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया जो नई-नई लड़कियों को फिल्म में काम दिलाने के बहाने उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे. फिलहाल साइबर सेल ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं चार आरोपी अब भी फरार हैं. साइबर सेल ने एक मॉडल की शिकायत पर ये कार्रवाई की है. पूछताछ में पता चला है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह सक्रिय है.