scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी

अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी
  • 1/5
एक शादी के इवेंट में अनोखा मामला देखने को मिला. असल में दूल्हा-दुल्हन के सामने अचानक एक लड़की तैयार होकर खड़ी हो गई और शादी समारोह रोकने को कहने लगी. लड़की ने कहा कि असल में दूल्हे ने उसकी शादी होने वाली थी.
अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी
  • 2/5
अचानक लड़की के इस तरह सामने आने पर दुल्हन को लगा कि वह उनके नए पति की पूर्व गर्लफ्रेंड होगी. लेकिन सच कुछ और निकला. दरअसल, दुल्हन के रूप एक कॉमेडियन शादी में पहुंची थी.
अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी
  • 3/5
शादी समारोह के बीच हंसाने का ये अनोखा मामला ब्रिटेन के वेल्स का है. केरी नाम के युवक ने स्टेसी ओवेन से शादी की. इसी दौरान कॉमेडियन ने अपने स्टंट से सबको हैरत में डाल दिया.

Advertisement
अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी
  • 4/5
बता दें कि शादी में मेड ऑफ ऑनर जैकी लेविस बनी थीं. जैकी ने ही वेडिंग में ये सरप्राइज एलिमेंट डाला था. जैकी ने कहा कि उन्हें इसके लिए 5 महीने की तैयारी करनी पड़ी. उन्हें यह भी सुनश्चित करना था यह स्टंट का बहुत निगेटिव असर न हो जाए.
अचानक दूल्हा-दुल्हन के सामने आई लड़की, बोली- रुको, मेरी शादी होनी थी
  • 5/5
जैकी ने कहा कि उन्हें कॉमेडियन रईस को यह स्टंट करने के लिए काफी समझाना पड़ा. उन्होंने कहा कि स्टेसी अपनी शादी में कुछ सरप्राइज चाह रहे थे और मैं कुछ सिली चीज करना चाह रही थी. वहीं दूल्हा ने बताया कि स्टंट के बाद काफी लोग डर गए थे.
Advertisement
Advertisement