scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिहार: कोरोना काल में शादी! डंडे के सहारे दूल्हा- दुल्हन ने पहनाई वरमाला, Photos

 दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला
  • 1/5

बिहार के बेगूसराय में कोरोना महामारी के बीच हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई. दरअसल इस शादी में दूल्हा दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डंडे के सहारे से एक दूसरे को जयमाला की रस्म अदायगी की. हर तरफ इस शादी की चर्चा हो रही है. 

दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला
  • 2/5

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने का गाइडलाइन जारी है. ऐसे में इस तरह से शादी कर लोगों को जागरूक भी किया गया है. दूल्हे ने बताया कि यह शादी उनके लिए यादगार रहेगी खासकर डंडे की मदद से जयमाला करना उन्हें हमेशा याद रहेगा. 

दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला
  • 3/5

इस शादी में परिजनों के अनुसार 50 से कम लोग ही मौजूद थे और पूरे नियम के साथ सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए इस शादी समारोह को संपन्न कराया गया. दूल्हा और दुल्हन ने एक दूसरे के बीच इतनी सोशल डिस्टेंसिंग बनाई कि एक दूसरे को वरमाला भी डंडे के सहारे पहनाई है. शादी में शामिल हुए लोग दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement
दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला
  • 4/5

यह अनोखी शादी तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के तेघरा बाजार की है. दरअसल गिरधारीलाल सुल्तानिया के पुत्र कृतेश कुमार की शादी बेगूसराय के ज्योति कुमारी के साथ 30 अप्रैल की रात सम्पन्न होनी थी.  डंडे के सहारे जयमाला की रस्म अदायगी के बाद यह शादी चर्चा का विषय बन गई है.
 

दूल्हा-दुल्हन ने डंडे के सहारे पहनाई वरमाला
  • 5/5

कोरोना काल में शादी का ट्रेंड बदल गया हैं, लोगों को कई पाबंदियों के बीच अपनी खुशियां मनानी पड़ रही है. इस मौके पर मेहमानों का फूलों के बजाए मास्क और सैनिटाइजर से स्वागत किया जाने लगा है. इसके अलावा शादी के अनोखे तरीके भी अपनाए जा रहे हैं. कई लोग वीडियो कॉल के जरिए शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं.  

Advertisement
Advertisement