scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

VIRAL: शादी के कार्ड पर लड़की ने लिखा- अधिक कैश गिफ्ट देने पर ज्यादा खाना!

Notes
  • 1/5

सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की की शादी का कार्ड वायरल हो गया है जिसने मेहमानों के लिए खाने का मेन्यू को उनकी ओर से दिए जाने वाले कैश गिफ्ट के आधार पर तय किया था. सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर अनाम लड़की का कार्ड वायरल हो गया जिसके बाद काफी लोगों ने उसकी आलोचना की. 

Wedding card
  • 2/5

लड़की ने शादी के कार्ड में मेहमानों से चार गिफ्ट लेवल में से एक चुनने को कहा था. इसके आधार पर ये तय किया जाता कि उन्हें खाने में क्या परोसा जाएगा. लड़की ने सबसे निचले स्तर के कैटगॉरी में करीब 18 हजार रुपये कैश गिफ्ट की मांग की थी. बदले में गेस्ट को रोस्ट चिकन या मछली परोसी जाती. 

Flower
  • 3/5

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर लड़की की काफी आलोचना होने लगी तो उसने दावा किया यह कार्ड सिर्फ मजाक के लिए था. लेकिन वेडिंग से जुड़ी वेबसाइट Jersey Bride के मुताबिक, जिन मेहमानों को ये कार्ड भेजे गए थे उनमें से कई ये समझने में चूक गए कि कार्ड महज मजाक के लिए था. इसके बाद ही यह कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया. 

Advertisement
Bride
  • 4/5

कार्ड के मुताबिक, सबसे महंगा प्लैटिनम गिफ्ट (1.8 लाख रुपये कैश) देने वाले मेहमानों को किसी भी मेन्यू से खाना चुनने की आजादी मिलती. साथ में शैंपेन भी मिलती. वहीं, वेज खाने के लिए भी प्लेटिनम गिफ्ट को अनिवार्य बताया गया था.

Bride
  • 5/5

वहीं, 18 हजार से 36 हजार रुपये तक कैश गिफ्ट देने वाले मेहमानों के लिए Sliced steak और Poached salmon की व्यवस्था होती. लेकिन 37 हजार से 73 हजार रुपये तक कैश गिफ्ट देने पर Filet mignon और Lobster tails का मेन्यू मिलता.

Advertisement
Advertisement