scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल

कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल
  • 1/5
इस दुनिया में कोई शाकाहारी तो कोई मांसाहारी होता है और ऐसे खाने को पसंद करता है. लेकिन क्या कभी आप सोच सकते हैं कि कोई इंसान किसी दूसरे इंसान के शरीर का ही मांस खाने का टेस्ट बताए? आप का जवाब होगा नहीं. यही वजह है कि दक्षिण कोरिया में अंग्रेजी के शिक्षक को बच्चों के सामने मानव के मांस का स्वाद बताना और उससे जुड़ा वीडियो दिखाना बेहद महंगा पड़ गया. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल
  • 2/5
दक्षिण कोरिया में अब मानव मांस से जुड़ा स्वाद और उसका वीडिया दिखाने पर अंग्रेजी टीचर को बाल दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.
कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल
  • 3/5
यह मामला उस वक्त सामने आया जब क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमेरे में दिखा कि आरोपी अंग्रेजी शिक्षक बच्चों को मानव मांस के स्वाद से जुड़ा हुआ बीबीसी का डॉक्यूमेंट्री वीडियो दिखा रहे थे जिसे देखते वक्त बच्चों ने डर से अपने हाथ अपने सीने से लगा रखे थे.
Advertisement
कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल
  • 4/5
साल 2016 में यूट्यूब पर बीबीसी अर्थ के एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए आरोपी अंग्रेजी शिक्षक बच्चों को मानव मांस के स्वाद के बारे में बता रहा था. यह वीडियो करीब 4 मिनट का था.
कैसा है इंसानी मांस का स्वाद, टीचर ने बच्चों को बताया, मचा बवाल
  • 5/5
इस मामले का पता लगाने वाले एक जासूस ने बताया कि ऐसे दृश्य देखकर तनाव में आए बच्चों का हम इलाज करा रहे हैं जो उसे देखकर डर जाने के बाद मेंटल ट्रामा से गुजर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement