आपको बता दें कि कोलंबिया स्पेस शटल में सभी अंतरिक्षयानों की तरह विशेष प्रकार का थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम (Thermal Protection System - TPS) लगा था. यह रीनफोर्स्ड कार्बन-कार्बन (Reinforced Carbon-Carbon - RCC), हाई-टेंपरेचर रीयूजेबल सरफेस इंसूलेशन (HRSI), फाइब्रस रीफैक्ट्री कंपोजिट इंसूलेशन (FRCI), फ्लेक्सिबल इंसूलेशन ब्लैंकेट्स (FIB), लो-टेंपरेचर रीयूजेबल इंसूलेशन (LRSI) टाइल्स, टफेंड यूनीपीस फाइब्रस इंसूलेशन (TUFI) टाइल्स और फेल्ट रीयूजेबल सरफेस इंसूलेशन (FRSI) से बना होता है. (फोटोः NASA)