क्या आपने कभी काला चांद देखा है? चांद हमेशा चमकता नहीं रहता. एक समय में वह काला भी दिखता है. लेकिन आप उसे सिर्फ आंखों से नहीं देख सकते. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने 18 अगस्त की रात धरती के एक हिस्से से काले चांद की तस्वीरें ली हैं. चूंकि, हमारे हिस्से में उस समय रोशनी थी इसलिए हम काले चांद यानी ब्लैक मून (Black Moon) को नहीं देख पाए. (फोटोः NASA/Black Moon)