सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर ऐड किया है जिसके बाद आप किसी भी यूजर्स को अब एक हफ्ते, या एक महीने, या एक साल नहीं बल्कि हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं. ये फीचर व्हाट्स ऐप की चैट सेटिंग्स में दिया गया है. म्यूट ऑप्शन आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका स्वागत किया और फनी मीम्स की बाढ़ आ गई.
ऐसे लोग जिनके मैसेज से लोग परेशान हो जाते हैं उनके लिए कई फनी मीम्स यूजर्स ने शेयर किए. किसी ने इसके लिए फेसबुक कंपनी का शुक्रिया अदा किया तो कोई कहने लगा अब लोगों से पीछा छूटेगा. एक यूजर ने लिखा कि साल 2020 इतना भी बुरा नहीं है.कुछ तो अच्छा हुआ.
बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग के बाद इसे यूजर्स के लिए ऑपरेशनल कर दिया गया है. इसके जरिए आप किसी एक चैट या ग्रुप चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं.
वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस अपडेट की जानकारी दी है. यूजर्स किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं. म्यूट चैट सेटिंग्स में अब आपको '8 ऑवर्स', '1 वीक' और 'ऑलवेज' ऑप्शन नजर आएगा. यहां ऑलवेज ऑप्शन ने '1 ईयर' ऑप्शन को रिप्लेस किया है.
किसी चैट को हमेशा के लिए म्यूट करने के लिए आपको टॉप राइट से मेन्यू ऑप्शनन में टैप करना होगा और म्यूट नोटिफिकेशन्स सेलेक्ट करना होगा.