scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें

उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें
  • 1/5
कनाडा में एक विमान क्रैश होने से उस समय बच गया जब उड़ान भरते ही उस विमान का पहिया अलग होकर निकल गया. पहिला जब अलग होकर निकला तो सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं. विमान में करीब 50 यात्री बैठे थे.
उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें
  • 2/5
दरअसल, घटना कनाडा की है. यहां तीन जनवरी को एयर कनाडा जैज की एक फ्लाइट जैसे ही मॉन्ट्रियल से रवाना हुई, उसका पहिया उड़ान के समय ही अलग होकर गिर गया. पहिया निकलते समय उसमें से चिंगारी निकल रही थी.

उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें
  • 3/5
जैसे ही यह पहिया निकल रहा था, विमान में बैठे यात्री ने उसका वीडियो बना लिया. खिड़की की तरफ बैठे एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Advertisement
उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें
  • 4/5
घटना के बाद फ्लाइट को मॉन्ट्रियल वापस लाया गया और यहां ट्रूडो एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया. गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
उड़ान भरते ही प्लेन से निकला पहिया, यात्रियों की अटक गईं सांसें
  • 5/5
इस पर जैज एविएशन का बयान भी सामने आया. जिसमें बताया गया कि 'मॉन्ट्रियल एनरौट से बगोतविले तक टेकऑफ के दौरान, बाएं मुख्य लैंडिंग गियर पर दो पहियों में से एक अलग हो गया. लेकिन अनुभवी पायलटों की सूझबूझ से विमान पर पूरा नियंत्रण बना रहा.

यहां देखें वीडियो...
Advertisement
Advertisement