कनाडा में एक विमान क्रैश होने से उस समय बच गया जब उड़ान भरते ही उस विमान का पहिया अलग होकर निकल गया. पहिला जब अलग होकर निकला तो सभी यात्रियों की सांसें अटक गईं. विमान में करीब 50 यात्री बैठे थे.
2/5
दरअसल, घटना कनाडा की है. यहां तीन जनवरी को एयर कनाडा जैज की एक फ्लाइट जैसे ही मॉन्ट्रियल से रवाना हुई, उसका पहिया उड़ान के समय ही अलग होकर गिर गया. पहिया निकलते समय उसमें से चिंगारी निकल रही थी.
3/5
जैसे ही यह पहिया निकल रहा था, विमान में बैठे यात्री ने उसका वीडियो बना लिया. खिड़की की तरफ बैठे एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया.
Advertisement
4/5
घटना के बाद फ्लाइट को मॉन्ट्रियल वापस लाया गया और यहां ट्रूडो एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया. इसके बाद दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा गया. गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
5/5
इस पर जैज एविएशन का बयान भी सामने आया. जिसमें बताया गया कि 'मॉन्ट्रियल एनरौट से बगोतविले तक टेकऑफ के दौरान, बाएं मुख्य लैंडिंग गियर पर दो पहियों में से एक अलग हो गया. लेकिन अनुभवी पायलटों की सूझबूझ से विमान पर पूरा नियंत्रण बना रहा.
यहां देखें वीडियो...
An Air Canada flight from Montreal to Saguenay, Que. was forced to turn around Friday after a technical issue made one of its wheels fall off seconds after takeoff. 😯😯 pic.twitter.com/7D1HANIhJf