हमारे देश में ऐसी कई अजब-गजब शादियां होती हैं जिसका वीडियो वायरल हो जाता है. कई बार तो लोगों को शादी के ये वीडियो गुदगुदाते हैं और कई बार लोग वीडियो में दूल्हा या दुल्हन का खराब व्यवहार देखकर नाराज भी हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ शादियों और उसमें होने वाली दिलचस्प घटना के बार में बताएंगे. इस शादी में वरमाला के दौरान दूल्हे का पजामा ही नीचे उतर गया जिसे देखकर दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई.
शादी का जो दूसरा वीडियो वायरल हुआ है उसकी एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दूल्हा किसी नशे में लग रहा है और वरमाला के दौरान दुल्हन को छोड़कर किसी दूसरी महिला के गले में ही माला डालने लगता है. महिला जब इसके बाद उसको रोकती है तो दूल्हा मंच पर ही नशे की हालत में गिर जाता है.
वहीं इस शादी में जब दूल्हे ने दुल्हन को वरमाला पहनाई तो उसके बाद जब दुल्हन पहनाने लगी तो उसमें दूल्हे और दुल्हन का सिर फंस गया. माला से दूल्हे और दुल्हन के सिर को निकलाने के लिए वहां किसी तीसरे शख्स को मदद के लिए आना पड़ा.
बीते दिनों शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दुल्हन ने दूल्हे को रसगुल्ला खिलाया था. जब दूल्हे ने मिठाई खिलाने की कोशिश की तो दुल्हन ने खाने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर दूल्हे ने दुल्हन के बाल को पकड़कर जबरदस्ती उसके मुंह में मिठाई ठूंस दी थी.
वहीं एक शादी में दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को गिफ्ट में बेलन दे दिया जिसे देखकर दुल्हन भड़क गई. दुल्हन ने दूल्हे के दोस्तों के सामने ही गुस्से से बेलन को नीचे फेंक दिया.
शादी का एक और वीडियो इन दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जहां दुल्हन को रसगुल्ला खुलाने के लिए दूल्हा इस कदर जबरदस्ती पर उतर आता है कि दूल्हन नीचे गिरने लगती है और उसे पीछे से सहारा देना पड़ता है.