भगवान राम का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ इसका जिक्र मंगोलिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया की जनसूक्तियों यानी किवदंतियों में भी होता आया है. वर्तमान अयोध्या को लेकर कई इतिहासकारों का अलग-अलग मानना है. लेकिन लोगों की मान्यताओं के आधार पर इसे उत्तर प्रदेश में ही माना गया है.