दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, मस्क की अपनी नई गर्लफ्रेंड नताशा बैसेट (Natasha Bassett) के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. 50 साल के मस्क और 27 साल की नताशा को हाल ही में एक लग्जरी होटल में लंच करते हुए स्पॉट किया गया.
एक्ट्रेस नताशा बैसेट मस्क की अब तक की सबसे कम उम्र की गर्लफ्रेंड हैं. सोशल मीडिया पर लोग नताशा बैसेट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. लोग सबसे अमीर शख्स की गर्लफ्रेंड के बारे में जानना चाहते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं नताशा बैसेट...
EXCLUSIVE: Elon Musk, 50, pictured with new girlfriend Natasha Bassett, 27, in St Tropez https://t.co/qYvSYFF8MD
— Daily Mail Online (@MailOnline) May 30, 2022
बता दें कि आस्ट्रेलिया की रहने वाली नताशा बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन थीं. 14 साल की उम्र में उन्होंने रोमियो एंड जूलियट नाटक में जूलियट की भूमिका भी निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
नताशा बैसेट एक आस्ट्रेलियाई मूल की अमेरिकी एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के साथ नताशा एक स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर भी हैं. 2017 में म्यूजिक आइकन की लाइफटाइम बायोपिक में ब्रिटनी स्पीयर्स की भूमिका निभाने के बाद वह एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं.
बाद में एक्टिंग सीखने के लिए नताशा 19 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया से न्यूयॉर्क चली गईं. इसके बाद साल 2014 में नताशा बैसेट ने एक शॉर्ट फिल्म Kite को डायरेक्ट किया. उनकी ये फिल्म Rhode Island International Film Festival में भी दिखाई गई थी.
फिलहाल, नताशा अमेरिका में रह रही हैं. उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट किया हुआ है. अभी वो एलन मस्क के साथ नजर आने के कारण एक बार फिर से चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नताशा बिजनेसमैन एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड हैं. वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये कपल फरवरी 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इससे पहले नताशा और मस्क को एक प्राइवेट जेट से लॉस एंजेलिस में उतरते देखा गया था. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था.