scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, ऐसे पकड़ा गया शरजील

भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 1/11
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम के पीछे पड़ी 6 राज्यों की पुलिस ने उस वक्त राहत की सांस ली, जब उसे बिहार के जहानाबाद में स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शरजील इमाम  कौन है और उसने ऐसा क्या कर दिया जिसके बाद 6 राज्यों की पुलिस उसे दिन-रात ढूंढ रही थी.

भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 2/11
दरअसल जेएनयू के छात्र शरजील इमाम पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लोगों को देश तोड़ने के लिए भड़काने, असम को अलग करने जैसे देश विरोधी और भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. शरजील का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहा था कि 'अगर हमें असम के लोगों की मदद करनी है तो उसे भारत से कट करना होगा.' इस देश विरोधी बयान के बाद उनपर यूपी से लेकर दिल्ली तक और असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया और उसे पकड़ने के लिए 6 राज्यों में लगातार छापेमारी होने लगी. 
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 3/11
चूंकि शरजील इमाम मूल तौर पर बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है इसलिए 6 राज्यों की पुलिस उसे पकड़ने के लिए वहां डेरा डाले हुई थी. सुरक्षा एजेंसियां जहानाबाद और पटना में लगातार छापेमारी कर रही थीं लेकिन वो बार-बार बच रहा था. इस बीच पुलिस ने उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. शरजील के पैतृक आवास काको में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर उसके भाई मुजम्मिल इमाम को हिरासत में लिया था.
Advertisement
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 4/11
इसी बीच शरजील इमाम की मां अफशां परवीन ने आरोप लगाया था कि उसके बेटे के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उसके परिवार को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि वह चोर-उचक्का नहीं है, जो फरार रहे, वह जल्द ही सामने आएगा.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 5/11
शरजील इमाम पर दर्ज केस को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया था कि शरजील इमाम के विवादित और भड़काऊ भाषण के वीडियो के गहन परीक्षण के बाद ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. वीडियो में मौजूद भाषण के अनुसार फिलहाल उसके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. जांच के बाद उन धाराओं में नई धाराएं जरूरत के हिसाब से बढ़ाई भी जा सकती हैं.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 6/11
शरजील इमाम के देश छोड़कर नेपाल भागने की आशंका के बीच पटना हवाईअड्डे समेत राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी बढ़ा दी गई थी. बिहार और नेपाल सीमा पर भी पुलिस को चौकस रहने का निर्देश दिया गया था.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 7/11
बता दें कि शरजील इमाम के एएमयू में दिए गए भाषण के बाद इस पर राजनीति भी तेज हो गई थी. दिल्ली में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि शरजील इमाम का भड़काऊ भाषण सामने आने के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पुलिस को उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. शाह ने कहा था कि देश को तोड़ने वालों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 8/11
देश को बांटने की बात करने वाले विवादित वीडियो के बाद शरजील इमाम का एक और वीडियो सामने आया था. ये वीडियो दिल्ली के जामिया का है. इस वीडियो में शरजील यह बोलता हुआ दिख रहा है कि हमारी ख्वाहिश और आरजू है कि दिल्ली में चक्का जाम हो, दिल्ली ही नहीं पूरी दुनिया में चक्का जाम हो जिस शहर में मुसलमान कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को लेकर FIR दर्ज की है.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 9/11
बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के आला-अफसर ने सोमवार को दावा किया था कि 25 जनवरी 2020 की शाम करीब 7-8 बजे के बीच फरार शरजील इमाम को अंतिम बार बिहार के फुलवारी शरीफ में एक मीटिंग में आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद से ही वो पुलिसिया रडार से गायब हो गया था.
Advertisement
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 10/11
जेएनयू में आने से पहले शरजील इमाम ने IIT बॉम्बे से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. रिपोर्ट के मुताबिक शरजील इमाम ने इसके बाद कुछ दिनों तक वहां छात्रों को पढ़ाया भी था. ग्रेजुएशन के बाद उसने दो साल तक बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में डेवेलपर के रूप में काम किया था. शरजील ने साल  2013 में जेएनयू में आधुनिक इतिहास में मास्टर्स करने के लिए एडमिशन लिया था और यहीं से एमफिल और उसके बाद पीएचडी कर रहा था.
भड़काऊ भाषण से गिरफ्तारी तक, बिहार में ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शरजील इमाम
  • 11/11
गौरतलब है कि शरजील इमाम जदयू नेता रहे अकबर इमाम का बेटा है. उसका परिवार मूलत: जहानाबाद में रहता है. पुलिस ने एक-दिन पहले शरजील इमाम के कुछ रिश्तेदारों/परिचितों को भी पकड़ा था. मगर उन लोगों से कोई सुराग हासिल नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement