दरअसल, 25 मई को अमेरिकी पुलिस ने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को
कैब से उतारकर जमीन पर लिटाकर घुटनों से उसकी गर्दन को दबाया, जिससे उसकी मौत
हो गई. बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद से पूरे
अमेरिका में धरने-प्रदर्शन चल रहे हैं. आइए जानते हैं कौन था जॉर्ज फ्लॉयड
जिसकी मौत के बाद दुनिया का सुपरपॉवर अमेरिका जल उठा.
(George floyd file Photo: Christina Dawson)