पाकिस्तान की इमरान खान सरकार सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कार्यकाल विस्तार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए इमरान कैबिनेट ने आर्मी एक्ट में संशोधन की मंजूरी दी है. अब सरकार संसद का सत्र बुला रही है.
ऐसा क्या है कि इमरान खान हर हाल पर कमर जावेद बाजवा को सैन्य प्रमुख बनाए रखना चाहते हैं. हालांकि इमरान की इस मंशा पर सवाल भी उठता है.