scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पति गंजा निकला तो नवविवाहिता ने पुलिस में दर्ज कराया केस, बोली- धोखा हुआ

पति गंजा निकला तो नई नवेली सीए दुल्‍हन ने पुलिस में कराया केस दर्ज.
  • 1/5

एक 27 साल की चार्टर्ड अकाउंटेंट पत्‍नी ने अपने पति के खिलाफ अजीब केस दर्ज कराया है. पत्‍नी का कहना है कि उसका पति गंजा है और वह विग लगाता है. यह बात उससे छिपाई गई. यह अजीबोगरीब मामला महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई का है.

पति गंजा निकला तो नई नवेली सीए दुल्‍हन ने पुलिस में कराया केस दर्ज.
  • 2/5

टाइम्‍स न्‍यूज नेटवर्क की खबर के अनुसार, आरोपी पति की उम्र 29 साल है और वह एक प्राइवेट फर्म में काम करता है. पति ने अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद ठाणे कोर्ट में अग्र‍िम जमानत की अर्जी लगाई है. कोर्ट ने उसे निर्देश दिए हैं कि वह खुद को पुलिस के हवाले कर दे.

पति गंजा निकला तो नई नवेली सीए दुल्‍हन ने पुलिस में कराया केस दर्ज.
  • 3/5

पत्‍नी की शिकायत में कहा गया है कि जब उसे पता चला कि उसका पति विग लगाता है तो वह शॉक्‍ड रह गई. यह बात शादी से पहले पति ने एक बार भी नहीं बताई थी. उनकी अभी हाल ही में शादी हुई है.

Advertisement
पति गंजा निकला तो नई नवेली सीए दुल्‍हन ने पुलिस में कराया केस दर्ज.
  • 4/5

पत्‍नी ने शिकायत में यह भी बताया कि यदि उसे इस बारे में जरा भी पता होता है कि उसका होने वाला पति गंजा है तो वह कतई शादी नहीं करती.

पति गंजा निकला तो नई नवेली सीए दुल्‍हन ने पुलिस में कराया केस दर्ज.
  • 5/5

इस बारे में महिला ने जब अपने ससुराल में बात की तो उन्‍होंने कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. इस बात से सदमे में आकर उसने अपने पति के खिलाफ धोखाधड़ी और मानहानि का केस दर्ज कराया है.

Advertisement
Advertisement