scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब तक यूरो कप चलेगा तब तक के लिए पत्नी ने 'रोमांस' पर लगाया BAN

eurocup
  • 1/7

ब्रिटेन में एक शख्स का फुटबॉल प्रेम उसके और पत्नी के बीच दूरी का कारण बन गया. उस शख्स ने दुखी होकर खुद इसकी जानकारी दी और बताया कि यूरो कप खत्म होने तक मुझे मेरी पत्नी ने खुद से दूर रखने का फैसला किया है. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
 

eurocup
  • 2/7

फुटबॉल प्रेमी उस शख्स ने कहा,  'मैं हमेशा से फुटबॉल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरा जुनून उसके लिए इतनी बड़ी दिक्कत और पेरशानी क्यों है. ब्रिटेन के उस शख्स ने कहा, वह (पत्नी) मेरे साथ फ़ुटबॉल देखती थी और इंग्लैंड के स्कोर करने पर भी चीयर भी करती थी. मेरे पास एक साथ गले मिलने और रोने की शानदार यादें हैं.'

eurocup
  • 3/7

शख्स ने आगे बताया, पत्नी 36 साल की है और मैं 39 साल का हूं. हम दस साल से साथ हैं और सात साल पहले शादी कर चुके हैं. लेकिन वह अब शायद ही कोई खेल देखती है. वह यूरो कप के दौरान इंग्लैंड के एक भी मैच को देखने मेरे साथ नहीं बैठी है और उसे जो भी काम करना है, उसके बारे में मुझपर कटाक्ष करना पसंद करती है.

Advertisement
eurocup
  • 4/7

शख्स ने कहा, हमारे छह और चार साल के दो बच्चे हैं. मैं चाहता हूं कि हम सभी एक परिवार के रूप में टूर्नामेंट का आनंद लें, लेकिन वह ना ही मैच देखती है और ना मेरे पास बैठती है. बच्चे इधर-उधर भागना और बीच में आना शुरू कर देते हैं.
 

eurocup
  • 5/7

पिछली बार जब मैं अपनी पत्नी के करीब गया तो उसने मुझ पर सेक्स प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि जाहिर तौर पर मैं यूरो कप को लेकर "इतना स्वार्थी" था कि वह मेरे पास नहीं रह सकती. उसने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं किया था और सप्ताह में कम से कम दो बार हमारा यौन जीवन सामान्य रूप से चल रहा था.
 

eurocup
  • 6/7

हम एक दूसरे के शरीर को अंदर से जानते हैं और एक दूसरे को कैसे संतुष्ट करते हैं लेकिन इस बार जैसे ही मैंने उसके करीब जाने की कोशिश की उसने स्पष्ट रूप से मेरा हाथ झटक दिया मुझसे दूर हो गई. मैं पहले से ही यौन रूप से निराश महसूस करने लगा हूं.

eurocup
  • 7/7

जाहिर तौर पर मैं उसके तय किए गए कामों और योजनाओं में गड़बड़ी करता रहता हूं क्योंकि जब मुझे पता चलता है कि एक अच्छा मैच चल रहा है तो मैं बाहर नहीं जा सकता. वह (पत्नी) कहती है कि वह अकेले बच्चों की देखभाल करने से बीमार हो गई है.

Advertisement
Advertisement