scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह

लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह
  • 1/5
कोरोना का कहर जहां लोगों की जिंदगी ले रहा है वहीं अब इसका असर लोगों की वैवाहिक जीवन पर भी पड़ने लगा है. अभी हाल में ही यूपी के बरेली में तीन तलाक का मामला सामने आया था पर आरोप है कि अब लॉकडाउन में बीवी के मायके में रह जाने पर बरेली में एक शौहर ने दूसरी शादी कर ली. बीवी ने पुलिस में लिखित शिकायत की है पर लॉकडाउन के पालन कराने में लगी पुलिस ने अभी संज्ञान नहीं लिया है.

लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह
  • 2/5
कोरोना के काल में रिश्तों के दरकने की ये अनोखी कहानी है जहां एक शौहर ने लॉकडाउन के चलते मायके में फंसी बीवी से किनारा करते हुऐ दूसरा निकाह कर लिया है. आरोप है कि नसीम के शौहर नईम ने उसे और उसके बच्चों को छोड़ कर अपनी ही रिश्तेदार से दूसरा निकाह कर लिया.
लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह
  • 3/5
आरोप है कि शौहर ने 19 मार्च को पहली बीवी नसीम को मायके भेज दिया था. इसी बीच कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन लग गया और वो अपने ससुराल नहीं पहुंच पाई. (Demo Photo)
Advertisement
लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह
  • 4/5
तब शौहर ने 20 अप्रैल को लॉकडाउन में ही अपनी एक रिश्तेदार से दूसरा निकाह कर लिया. नसीम ने 12 मई को जब अपने शौहर के निकाह की बात सुनी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. उसने 'मेरा हक़' फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी से सम्पर्क किया. (Demo Photo)
लॉकडाउन में बीवी मायके रह गई, शौहर ने रिश्तेदार से कर लिया निकाह
  • 5/5
मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी ने इस मामले को स्वीकार करते हुए कहा कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत बरेली के प्रेम नगर थाने में दे दी है पर अभी पुलिस की कार्यवाही का इंतजार है. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement