सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की कहानी वायरल हो रही है जिन्होंने पति के लिए अपने घर के बाहर 'बोर्ड' लगा दिया और लिखा- 'मैं तुमसे तलाक ले रही हूं.' महिला ने घर का ताला भी बदल दिया और इसकी जानकारी भी 'बोर्ड' पर दे दी. (फोटो- सोशल मीडिया)
सोशल मीडिया वेबसाइट Reddit पर महिला का पोस्ट सामने आने के बाद इसे सैकड़ों लोगों ने शेयर किया है और प्रतिक्रिया भी दी है. कई लोगों ने लिखा है कि तलाक लेने के लिए महिला का ये तरीका अपनाना काफी क्रूर है. (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला ने असल में घर के बाहर पति का बिस्तर डाल दिया और उसी पर सारी बातें लिख दीं. हालांकि, महिला ने खुद का नाम जाहिर नहीं किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला ने पति के चीटिंग करने के वजह से तलाक लेने का फैसला लिया. महिला ने घर के बाहर यह भी लिख दिया कि उन्होंने बच्चों को भी चीटिंग के बारे में बता दिया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
महिला ने मैसेज में लिखा- 'मैंने ताला बदल दिया है. अपना बेड ले जाओ. मैं तुमसे तलाक ले रही हूं. मैं बच्चों को भी बता दिया है और वे भी अब डैडी को प्यार नहीं करते.' (प्रतीकात्मक फोटो)