scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर में कौन करता है ज्यादा काम? पत्नी ने 'टिक मार्क' से पता लगाया, फिर पूरी दुनिया को बताया

lazy husband
  • 1/8

पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा इस बात को लेकर होते हुए देखा जाता है कि घर में ज्यादा काम किसने किया. हालांकि, इस झगड़े के दौरान फैसला ये करना मुश्किल होता है कि आखिर काम किसने ज्यादा किया. इसी झगड़े से बचने के लिए महिला ने गजब का जुगाड़ निकाला. साथ ही महीने के अंत में फेसबुक पर पति की सच्चाई बताने के लिए किए गए कार्यों की सूची भी डाली, जो वायरल हो रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

lazy husband
  • 2/8

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली महिला ने फेसबुक पर अपने आलसी पति के बारे में बताने के लिए कुछ फोटो शेयर की. इस महिला ने बताया कि वह अपने पति के आलस की वजह से काफी परेशान है. घर के ज्यादातर काम वह करती है. पति द्वारा कुछ काम ​किए जाते हैं, लेकिन हमेशा कहा जाता है कि उन्होंने ज्यादा काम किए हैं. (फोटो/Facebook)

lazy husband
  • 3/8

पति और पत्नी के बीच घर में कौन ज्यादा काम करता है, इसके लिए महिला ने गजब का तरीका खोज निकाला. महिला ने घर के सभी कामों की सूची तैयार की. इस सूची को फ्रेम करवाने के बाद दीवार पर टांग दिया. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
lazy husband
  • 4/8

महिला द्वारा तैयार की गई दैनिक, साप्ताहिक और मासिक सूची पर कार्यों को लेकर टिक किया जाता है. यदि पत्नी ने वो कार्य किया है, तो पिंक टिक और पति ने कोई कार्य किया है, तो सूची में उसके सामने ग्रीन टिक लगाया जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lazy husband
  • 5/8

महीना समाप्त होने के बाद इस सूची में 27 गुलाबी टिक थे, जबकि ग्रीन टिक महज 8 थे. महिला ने फेसबुक पर इस सूची की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वह अपने पति से कहीं ज्यादा काम करती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lazy husband
  • 6/8

फेसबुक पर शेयर फोटो के कैप्शन में उसने लिखा है कि "आप वास्तव में इस सूची पर लिखे कार्यों को नहीं पढ़ सकते हैं, लेकिन मैंने इन कार्यों को पूरा किया है. गुलाबी टिक मेरे हैं और पति के ग्रीन टिक हैं." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lazy husband
  • 7/8

हालांकि, महिला द्वारा पति के आलसीपन की इस कहानी को शेयर करने के बाद कमेंट्स बॉक्स में महिलाओं द्वारा उसका सम​र्थन किया गया है. एक फेसबुक यूजर ने लिखा है कि ऐसा ही मेरे जीवन में भी हो रहा है. पति घर के कार्यों में मदद नहीं करते हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

lazy husband
  • 8/8

एक दूसरी फेसबुक यूजर ने कमेंट किया है, कि 'मुझे तो अपने पति से काम में मदद लेने के बदले पैसों का भुगतान करना होता है.' एक तीसरी यूजर ने  लिखा है कि "OMG यही तो मेरी जिंदगी है." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement