इंसानों को तो आपने पूजा-पाठ, भजन और आरती करते देखा होगा लेकिन जंगल के हिंसक जानवरों को भजन सुनते शायद ही कभी देखा हो. यदि नहीं देखा तो हम आपको दिखाते हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास खड़ाखोह के जंगल में राजमांडा रामवन आश्रम, जहां पिछले कई सालों से जंगल में रह रहे बाबा रामदास जैसे ही पूजा-पाठ कर भजन की धुन बजाते हैं, जानवर जंगल की गुफाओं से निकलकर बड़ी ही श्रद्धा से भजन सुनते हैं बकायदा प्रसाद भी ग्रहण करते हैं.