थाईलैंड में बंदरों ने इस कदर आतंक मचा रखा है कि वहां की सरकार को एक अजीबोगरीब फैसला लेना पड़ा. सरकार के आदेश के बाद जंगली जानवरों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले विभाग ने 200 से ज्यादा बंदरों के प्राइवेट पार्ट को काट दिया.
ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वहां बंदरों के प्रजनन दर को कम करके उनके आतंक पर रोक लगाई जा सके. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान वहां बंदरों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है और ये सोन्गखला शहर में घुस कर लोगों को खूब परेशान कर रहे हैं.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक वाइल्ड लाइफ विभाग ने लोगों को परेशान करने वाले ऐसे 200 बंदरों को पिजरों में बंद किया और फिर उन्हें बेहोश कर उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बंदर अपनी आबादी ना बढ़ा सकें. इसके साथ ही इन बंदरों को एक विशेष चिन्ह भी लगाया गया है ताकि भविष्य में अगर ऐसी कोई समस्या फिर आती है तो इनकी पहचान हो सके.
एक अधिकारी ने कहा कि हमें बंदरों की संख्या को नियंत्रित करने की जरूरत थी क्योंकि यह लोगों के घर में घुस कर उत्पात मचा रहे थे और उनके खाने और जरूरत के सामानों को बर्बाद कर रहे थे.