scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आसमान से गिरा था यह खास पत्थर, अब लंदन की म्यूजियम में रखा जाएगा

Winchcombe meteorite
  • 1/6

ब्रिटेन में इस साल फरवरी माह में आसमान से एक ऐसा पत्थर गिरा जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई, लेकिन यह पत्थर इससे भी ज्यादा खास है. गिरते समय ये पत्थर कैमरे में भी कैद हुआ था. इसे अब लंदन के म्यूजियम में रखा जाएगा.

(Photo: @saramotaghian)

Winchcombe meteorite
  • 2/6

दरअसल, ब्रिटेन स्थित ग्लॉस्टरशायर में फरवरी 2021 को उल्कापिंड का एक टुकड़ा गिरा था, यह तब गिरा था जब पास में ही एक भेड़ चराने वाले शख्स ने इसे देखा था. जिस समय यह पत्थर आसमान से गिर रहा था, यह नारंगी और हरे रंग के आग के गोले की तरह दिख रहा था. 

(Photo: @saramotaghian)

Winchcombe meteorite
  • 3/6

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये उल्कापिंड करीब 4 बिलियन साल पुराना है, ब्रिटेन में यह पिछले 30 साल में मिला पहला उल्कापिंड है. इसकी मदद से इस रहस्य से पर्दा उठाया जा सकता है कि अंतरिक्ष में जीवन की कितनी संभावना है. 

(Photo: @saramotaghian)

Advertisement
Winchcombe meteorite
  • 4/6

इस पत्थर का नाम ‘Winchcombe meteorite’ रखा गया है. ये काफी दुर्लभ किस्म का उल्कापिंड है. इसे कार्बनेशियस कोंड्राईट का एक प्रकार कहा जा रहा है. इतना ही नहीं आसमान से नारंगी और हरे रंग के आग के गोले की तरह गिरता ये उल्कापिंड पास के ही एक सिक्युरिटी कैमरे में भी कैद हुआ था.

(Photo: @aineclareob)

Winchcombe meteorite
  • 5/6

बता दें कि जब चरवाहे को लगा कि कोई टुकड़ा ऊपर से गिरा है तो वो वहां मैदान में पहुंचा, उसे फिर यह पत्थर मिल गया था, इस चरवाहे का नाम विक्टोरिया बांड है. इस पत्थर की खोज वैज्ञानिक कर रहे थे और वे वहां पहुंच गए थे. हालांकि चरवाहे ने बिना पैसे लिए उनको ये पत्थर दे दिया था. 

(Photo: @aineclareob)

Winchcombe meteorite
  • 6/6

कुछ स्कॉलर्स इस पत्थर के अध्ययन में जुट गए हैं. जब इसे चरवाहे के पास से लाया गया था, उसके बाद से अब तक यह काफी बदला हुआ दिख रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement