scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गुजरात: जेल से बेल के बाद जैगुआर में निकला शराब माफिया का जुलूस, पटाखे भी चले

wine mafia procession took out in Jaguar
  • 1/6

गुजरात के सूरत में एक शराब माफिया को जब जेल से बेल मिली, तो उसका जुलूस जैगुआर कार से निकला. उसके काफिले में एक दो नहीं, बल्कि इतनी गाड़ियां शामिल थी कि जिसने भी देखा हैरान रह गया. उसका स्वागत ऐसे हो रहा था मानो कोई बड़ा नेता आया है. शराब माफिया किस तरह अपने काफिले के साथ गांव में घुसता है, इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

wine mafia procession took out in Jaguar
  • 2/6

गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. पुलिस एक्शन के बाद ये जेल भी जाते हैं, लेकिन असर कुछ भी नहीं होता है. सूरत का एक ऐसा ही एक शराब माफिया जब बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आया, तो उसका अंदाज अलग नजर आया. जैगुआर कार में वह सवार हुआ, जिसके बाद किसी बड़े नेता की तरह उसका जुलूस निकला. 

wine mafia procession took out in Jaguar
  • 3/6

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सूरत के कडोदरा थाना क्षेत्र के अंतरोली गांव का है. इस वीडियो में जैगुआर कार में सफेद शर्ट और लंबी दाड़ी वाला शख्स कोई नेता या अभिनेता नहीं, बल्कि शराब माफिया बताया गया है. जेल से रिहा होने के बाद गांव आने पर उसका स्वागत भी किसी बड़े नेता की तरह किया गया. 

Advertisement
wine mafia procession took out in Jaguar
  • 4/6

ईश्वर वासफोड़िया नाम का ये शख्स शराब के अवैध कारोबार के आरोप में जेल में बंद था, लेकिन जब उसे जमानत मिली, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने अपने समर्थकों के साथ न सिर्फ़ रैली निकाली बल्कि पटाखे भी चलाए.

wine mafia procession took out in Jaguar
  • 5/6

जैसे-जैसे शराब माफिया ईश्वर वासफोड़िया का काफिला आगे बढ़ रहा था वैसे-वैसे उसके पीछे उसके अन्य समर्थक कारों में सवार होकर उसके साथ चल रहे थे. हैरानी की बात तो ये थी, कि कोरोना महामारी के इस समय में न तो मास्क शराब माफिया के चेहरे पर दिखाई दिया, न हीं उसके सा​थ चल रहे लोगों ने मास्क लगा रखा था. 

wine mafia procession took out in Jaguar
  • 6/6

शराब माफिया के इस अंदाज का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कानून को ताक पर रख कर किसी शराब माफ़िया का पहली बार वीडियो वायरल नहीं हुआ है. इसके पहले भी शराब माफ़ियाओं के अलग अलग अन्दाज़ में वीडियो वायरल होते रहे हैं, मगर जैगुआर कार में सवार होकर रैली के रूप में काफिले के साथ निकलने वाले किसी शराब माफिया का वीडियो पहली बार वायरल हुआ है.

Advertisement
Advertisement