सेक्स एडिक्शन से पीड़ित लोगों को कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. फ्रैंकी इसकी वजह से डिप्रेशन, कई एसटीआई की शिकार भी हो चुकी हैं. ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ साइकैट्रिस्ट्स के मुताबिक, देश के 4 फीसदी लोग सेक्स एडिक्ट हैं. इनमें एक चौथाई संख्या महिलाओं की है. सेक्स एडिक्शन किन वजहों से होता है, ये अब तक साफ नहीं हो सका है.
वहीं, फ्रैंकी का मानना है कि उनके पैरेंट्स का दुखद तलाक भी इसके पीछे वजह हो सकता है. जब वह 13 साल की थीं तब पैरेंट्स का तलाक हो गया था. फिर कैंसर की वजह से मां की मौत भी हो गई थी.