scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

28 साल की महिला के 130 पुरुषों से संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह

28 साल की महिला के 130 पुरुषों से रहे संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह
  • 1/5
एक 28 साल की महिला ने इंटरव्यू में बताया है कि वह 130 पुरुषों के साथ सो चुकी हैं. लेकिन इतने अधिक लोगों के साथ अफेयर रखने की वजह से उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर से नुकसान भी चुकाना पड़ा है.
28 साल की महिला के 130 पुरुषों से रहे संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह
  • 2/5
ब्रिटेन की रहने वालीं फ्रैंकी कोन्सिडिन का कहना है कि उनका दिमाग सामान्य तौर से तभी काम करता है जब उन्हें पता रहे कि वे आज किसके साथ सोने जा रही हैं. असल में फ्रैंकी एक हेल्थ कंडिशन की जूझ रही हैं.
28 साल की महिला के 130 पुरुषों से रहे संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह
  • 3/5
जहां आमतौर पर सेक्स एडिक्शन से पुरुषों को ही जोड़कर देखा जाता है, वहीं महिलाएं भी इसकी शिकार होती हैं. डॉक्टरों ने सेक्स एडिक्शन को मेंटल हेल्थ डिस्ऑर्डर के रूप में मान्यता दी है.
Advertisement
28 साल की महिला के 130 पुरुषों से रहे संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह
  • 4/5
फ्रैंकी भी सेक्स एडिक्शन से जूझ रही हैं. बता दें कि टाइगर वुड्स, रसेल ब्रैंड जैसे सेलिब्रेटी भी सेक्स एडिक्शन से परेशान रह चुके हैं. ब्रिटेन में एक अनुमान के तहत 6 लाख 60 हजार महिलाएं सेक्स एडिक्शन की स्थिति का सामना कर रही हैं.
28 साल की महिला के 130 पुरुषों से रहे संबंध, ये हेल्थ कंडिशन वजह
  • 5/5
सेक्स एडिक्शन से पीड़ित लोगों को कई अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं. फ्रैंकी इसकी वजह से डिप्रेशन, कई एसटीआई की शिकार भी हो चुकी हैं. ब्रिटेन के रॉयल कॉलेज ऑफ साइकैट्रिस्ट्स के मुताबिक, देश के 4 फीसदी लोग सेक्स एडिक्ट हैं. इनमें एक चौथाई संख्या महिलाओं की है. सेक्स एडिक्शन किन वजहों से होता है, ये अब तक साफ नहीं हो सका है.

वहीं, फ्रैंकी का मानना है कि उनके पैरेंट्स का दुखद तलाक भी इसके पीछे वजह हो सकता है. जब वह 13 साल की थीं तब पैरेंट्स का तलाक हो गया था. फिर कैंसर की वजह से मां की मौत भी हो गई थी.
Advertisement
Advertisement