रविवार को जेठ मूली व राजू ने रेनू की बलि देने की योजना बनाई. रविवार देर रात जेठ मूली, राजू, ननद मोनी और मोनी के पति ने मिलकर रेनू को दबोच लिया. इसके बाद चाकू से करीब 12 से 14 बार ताबड़तोड़ वार किए. इससे रेनू लहूलुहान हो गई और जान बचा कर वहां से भाग निकली और बरेली काॅलेज के पास जाकर छिप गई. वहीं पर मौजूद डायल 112 पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.