scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड ने चालाकी से भेजी तस्वीर, फिर भी लड़की को दिख गया दूसरी महिला का घुटना और फिर...

Woman catches boyfriend cheating
  • 1/8

कहते हैं ​झूठ कितना भी बड़ा हो, लेकिन कोई न कोई गलती हो ही जाती है, जिससे वह पकड़ा जाता है. ऐसा ही झूठ एक महिला ने बॉयफ्रेंड द्वारा भेजी गई तस्वीर से पकड़ा. हालांकि इस तस्वीर को सामान्य रूप से कोई देखे, तो उसे कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन महिला ने इस तस्वीर से बॉयफ्रेंड का झूठ खो​ज निकाला, जिसमें वह कह रहा था कि वह पुरुष दोस्तों के साथ बैठकर ओलंपिक गेम देख रहा है. (फोटो/Megan Marie)

Woman catches boyfriend cheating
  • 2/8

मेगन मरिया द्वारा सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड के इस झूठ की कहानी को शेयर किया गया, जो वायरल हो गई है. उसकी कहानी के वीडियो 1.3 मिलियन बार देखा गया है. दरअसल इस वीडियो में उसने एक फोटो दिखाया है, जिसमें बताया कि बॉयफ्रेंड द्वारा भेजी गई इस तस्वीर में उसने कुछ ऐसा देखा, जिसकी वजह से उसे सच का पता चला.(फोटो/Megan Marie)

Woman catches boyfriend cheating
  • 3/8

मेगन ने ​बताया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को टेक्स्ट मैसेज करके पूछा कि वह क्या कर रहा है. बॉयफ्रेंड का जवाब आया कि वह अपने कुछ पुरुष दोस्तों के साथ बैठक ओलंपिक गेम देख रहा है. इस दौरान खुद को सही साबित करने के लिए उसने बड़ी ही चालाकी से खींची गई एक फोटो भी मेगन को भेज दी. (फोटो/Megan Marie)
 

Advertisement
Woman catches boyfriend cheating
  • 4/8

इस फोटो को जब मेगन ने देखा, तो वो हैरान रह गई. उसने इस तस्वीर से ऐसा झूठ पकड़ा, जो हर किसी के लिए पकड़ना आसान नहीं था. उसने बॉयफ्रेंड को रिप्लाई करते हुए लिखा कि 'क्या मेरे माथे पर बेवकूफ लिखा है?' (फोटो/Megan Marie)
 

Woman catches boyfriend cheating
  • 5/8

इस फोटो में दिख रही कांच की केबिन के रिफ्लेक्शन में मेगन ने रेड वाइन का एक ग्लास देखा. वहीं एक महिला का घुटना भी दिखाई दे रहा था. कुछ ऐसी किताबें दिख रही थीं, जो महिलाएं पढ़ती हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman catches boyfriend cheating
  • 6/8

मेगना द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर बड़ी संख्या में कमेंट आ रहे हैं, जिसमें उसके द्वारा इस जासूसी भरे कार्य की प्रशंसा की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman catches boyfriend cheating   
  • 7/8

एक यूजर ने कहा कि "ये वास्तव में बड़ी भूल थी, बॉयफ्रेंड ने सोचा भी नहीं होगा, कि तस्वीर से उसका सच पकड़ा जाएगा." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman catches boyfriend cheating
  • 8/8

इस दौरान कुछ यूजर ने उसके बॉयफ्रेंड का बचाव भी किया. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि "उसने सही बताया, हो सकता है कि वह अपने ऐसे किसी दोस्त के घर हो, जो किसी महिला के साथ रहता है." (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement