scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड को धोखा देने का प्रैंक कर रही थी लड़की, हुआ ये नतीजा...

Woman cheating prank
  • 1/8

बॉयफ्रेंड के साथ चीट करने का प्रैंक कर रही एक गर्लफ्रेंड का वीडियो वायरल हो गया है. अब तक इसे 3.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. वहीं वायरल वीडियो पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं, जिसमें दोनों के हेल्दी रिलेशनशिप की तारीफ हो रही है. 
(फोटो/TikTok)

Woman cheating prank
  • 2/8

सैम और मोनिका के टिकटॉक पर 1.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है. उनके द्वारा रिलेशनशिप को लेकर बनाए जाने वाले वीडियो ​​लोगों को खूब पसंद आते हैं, लेकिन हाल ही में मोनिका द्वारा सैम को चीट करने का एक प्रैंक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (फोटो/TikTok)

Woman cheating prank
  • 3/8

इस वीडियो क्लिप को 3.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इस प्रैंक में मोनिका ने सैम को यह दिखाने की कोशिश की है कि उसने उसे धोखा दिया है. (फोटो/TikTok)

Advertisement
Woman cheating prank
  • 4/8

इस प्रैंक में वह एक शरारत भरा मैसेज मोबाइल से भेजती है, जिससे वह सैम को ये दिखा सके कि उसका प्रेम संबंध किसी और से चल रहा है. उसे इस बात का इंतजार है कि ये मैसेज देखने के बाद आखिर सैम की प्रतिक्रिया क्या होगी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman cheating prank
  • 5/8

मोनिका ने ये मैसेज सैम को तब भेजा, जब वह घर से बाहर निकल रहा था. असल में इस मैसेज में उसने लिखा था कि "वह अभी जा रहा है, अब आप आ जाओ." दरअसल इस मैसेज को उसने जानबूझकर सैम के पास भेजा, जिससे उसे लगे कि गलती ये मैसेज उसके पास आ गया है, जिसे मोनिका किसी और के पास भेज रही थी. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman cheating prank
  • 6/8

यह मैसेज देखकर सैम तुरंत ही घर आ गया. लेकिन सैम को यह लगा कि मोनिका सीक्रेट तरीके से उसका बर्थडे प्लान करने की तैयारी कर रही है. इसलिए ही मोनिका उसके पीठ पीछे सरप्राइज पार्टी प्लान कर रही है. सैम को जरा भी अहसास नहीं हुआ कि मोनिका उससे चीट कर रही है.

(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman cheating prank
  • 7/8

हालांकि मोनिका उधर इंतजार कर रही थी कि मैसेज देखते ही सैम को गुस्सा आएगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. यानी मोनिका की प्रैंक की चाल उल्टी पड़ गई. सैम आया और मुस्कराते हुए उससे कहा- "क्या आप मेरे लिए जन्मदिन के सरप्राइज की योजना बना रहे हैं?" सैम ने मोनिका को प्यार से गले लगाते हुए किस भी किया.

(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Woman cheating prank
  • 8/8

इस प्रैंक का वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से उस पर 6 लाख से अधिक लाइक्स और 5 हजार 800 कमेंट्स लोगों ने किए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

Advertisement
Advertisement